घातक शस्त्र से जख्मी कर लुटेरों ने छीना मोबाइल फोन

The robbers snatched the mobile phone after getting injured with a deadly weapon
घातक शस्त्र से जख्मी कर लुटेरों ने छीना मोबाइल फोन
वारदात घातक शस्त्र से जख्मी कर लुटेरों ने छीना मोबाइल फोन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सक्करदरा क्षेत्र के बुधवारी बाजार परिसर में महिला मित्र के साथ दोपहिया वाहन पर जा रहे युवक के पीछे से बाइक पर आए तीन लुटेरों ने युवक पर घातक शस्त्र से हमला कर उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। घायल युवक का नाम रोहित कोंडलवार है। उसकी महिला मित्र तनुश्री की शिकायत पर सक्करदरा पुलिस ने तीनों लुटेरों के खिलाफ धारा 394, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित कोंडलवार गत 23 नवंबर को रात करीब 12.30 बजे अपनी महिला मित्र तनुश्री के साथ दोपहिया वाहन पर जा रहा था। इस दौरान उनके पीछे से एक बाइक पर आए तीन आरोपियों ने उन्हें  सक्करदरा स्थित बिंझाणी पैलेस गेट से झाडे काॅर्नर के पास सीमेंट रोड पर बुधवारी बाजार परिसर में रोका। आरोपियों ने रोहित का मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। रोहित ने विरोध जताया तो एक आरोपी ने घातक शस्त्र से रोहित के गले और कंधे पर मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। इस मामले में रोहित की महिला मित्र तनुश्री ने सक्करदरा थाने में शिकायत की। सक्करदरा थाने के पुलिस उपनिरीक्षक धडे ने  तीनों लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 

Created On :   25 Nov 2021 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story