सुरक्षा के अभाव में एटीएम मशीन ले भागे बदमाश

The rogue ran away from ATM machine due to lack of security
सुरक्षा के अभाव में एटीएम मशीन ले भागे बदमाश
सुरक्षा के अभाव में एटीएम मशीन ले भागे बदमाश

डिजिटल डेस्क, काटोल। एटीएम में सुरक्षा गार्ड न होने से स्थानीय मेन रोड, बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन चोरी हो गई। यह वारदात शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 12 बजे के बाद हुई। रविवार को सुबह 8 बजे एटीएम में मशीन नहीं थी। तब इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।

सूचना देते ही डीवाईएसपी नागेश जाधव, वरिष्ठ पीआई महादेव आचरेकर ने घटना स्थल पर भेंट देकर जांच आरंभ कर दी है। बैंक अधिकारी दोपहर 2 बजे पहुंचे। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम के बाजू एवं ऊपर एमएसईबी का कार्यालय है। बैंक अधिकारी ने बताया कि एटीएम में 23 लाख लोडिंग किए थे, जिसमें से 15 लाख 99 हजार रुपए शेष थे, जो बदमाश एटीएम सहित ले भागे।

बताया जाता है कि एटीएम का दरवाजा दिन-रात खुला होने से चोर ने योजना बनाकर मशीन के नट बोल्ट काटकर मशीन की चोरी की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीवाईएसपी नागेश जाधव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पीआई महादेव आचरेकर घटना की जांच कर रहे हैं।  

Created On :   14 Oct 2019 4:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story