- Home
- /
- पांचबंगला परिसर की नाली में मिली...
पांचबंगला परिसर की नाली में मिली युवक की सड़ी-गली लाश

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बडनेरा जूनीबस्ती के पांचबंगला परिसर मेंं रहनेवाले प्रशांत उर्फ छोटू गोपी नामक 22 वर्षीय युवक की अंजनगांव बारी से कोंडेश्वर मार्ग पर स्थित नाले में लाश पाई गई। लाश काफी सड़ीगली रहने से जगह पर ही उसका पोस्टमार्टम कर अंतिम विधि किया गया। जानकारी के अनुसार प्रशांत गोपे 3 सितंबर से घर से लापता था। परिजनों ने उसे काफी जगह पर तलाश करने के बाद दो दिन पहले उसके लापता होने की शिकायत बडनेरा पुलिस थाने में दर्ज की थी। गुरुवार को सुबह कोंडेश्वर-अंजनगांव बारी मार्ग पर नाले में अज्ञात शव पड़े रहने की जानकारी बडनेरा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा किया। प्रशांत के लापता हो जाने की शिकायत रहने से उसके परिजनों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था। लाश काफी सड़ीगली रहने से जगह पर उसका पोस्टमार्टम किया गया और वहीं पर उसके शव दफनाया गया। बरहाल बडनेरा पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज किया है।
Created On :   10 Sept 2022 6:12 PM IST