- Home
- /
- आधी रात को तीन ट्रकों में भरकर ले...
आधी रात को तीन ट्रकों में भरकर ले जा रहे थे रेत, पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सावनेर से अमरावती जा रहे अवैध रेत से भरे तीन ट्रकों को गुप्त जानकारी पर हिंगना पुलिस ने अमरावती रोड पर व्याहाड़पेठ में जाल बिछाकर पकड़ा और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में अमीन कलंदर शाह (38), हैदरपुरा, अमरावती, कलीम निसार खान (46), पठानपुरा, अमरावती, शेख सद्दाम शेख मोहम्मद (28), वलगांव रोड, अमरावती, शेख सोहेल हमीद (26), पठान चौक, अमरावती, अविनाश शिरभाते (23), अमरावती का समावेश है। पकड़े गए 3 ट्रक एम.एच.-27-बी.एक्स.-9799, एम.एच.-27-बी.-6699, एम.एच.-30-ए.वी.-1008 है। ट्रकों से 30 ब्रॉस से अधिक रेत सहित 46 लाख रुपए का माल जब्त कर मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को सभी आरोपियों को हिंगना न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच एपीआई कुथे कर रहे हैं।
ट्रक पकड़ने के लिए डीसीपी नुरुल हसन ने हिंगना पुलिस स्टेशन के डीबी पथक पर भरोसा न करते हुए वाड़ी पुलिस स्टेशन के डीबी पथक को इस करवाई की जिम्मेदारी सौंपी। गौरतलब है कि, डीसीपी ने अपने विश्वस्त अधिकारियों को करवाई की कमान सौंपकर 10 दिन में रेत के 11 ट्रक पकड़ चुके हैं, जो सावनेर क्षेत्र से रेत चुराकर लाने का काम कर रहे हैं। इसके पूर्व 10 अगस्त को अवैध रेत के 8 ट्रक और 15 आरोपियों को हिरासत में लिया गया था।
अभी भी जारी है अवैध उत्खनन
महसूल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और निजी स्वार्थ के चलते नागपुर जिले के सावनेर तहसील में कान्हन नदी से रोजाना लाखों ब्रॉस रेत चोरी की जा रही है। इस पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। मामले की जांच की जाए, तो कई अधिकारियों की मिलीभगत का खुलासा होने की जानकारी सूत्रों से मिली है।
क्षमता से तीन गुनी रेत
गौरतलब है कि इन ट्रकों की रेत ले जाने की क्षमता 3-4 ब्रॉस है। लेकिन आरोपी ट्रक में क्षमता से तीन गुनी रेत भरकर सावनेर से अमरावती ले जा रहे थे। साथ ही यह ट्रक रेत के लिए इस्तेमाल होने वाले टिप्पर ट्रक नहीं हैं। आरोपी मालवाहक वाहनों में इस्तेमाल रेत चोरी में कर रहे थे। ट्रकों को पूरी तरह तिरपाल से ढंककर ले जा थे, ताकि पुलिस की आंखों में धूल झोंकी जा सके।
रेत माफियाओं में खलबली
डीसीपी हसन की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में खलबली मच गई है। कार्रवाई डीसीपी नुरूल हसन, एसीपी परशुराम कार्यकर्ते के मार्गदर्शन में हिंगना के थानेदार बलिराम परदेसी, एपीआई कैलाश कुथे, पीएसआई अविनाश जयभाये, प्रवीण फलके, वाड़ी के सुनील मस्के, प्रदीप ढोके, सतीश यसंकर आदि ने की।
Created On :   21 Aug 2021 6:32 PM IST