समस्या न सुलझने पर लोतवाडा की सरपंच व दो महिलाओं ने गटका जहर

The sarpanch of Lotwara and two women gulped poison after the problem was not resolved
समस्या न सुलझने पर लोतवाडा की सरपंच व दो महिलाओं ने गटका जहर
दो लोगों को पुलिस ने लिया कब्जे में  समस्या न सुलझने पर लोतवाडा की सरपंच व दो महिलाओं ने गटका जहर

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। वर्षों से समस्या झेल रहे तहसील के लोतवाडा ग्राम की सरपंच सहित 2 महिलाओं ने समस्या का हल न निकलने पर जहर गटक लिया। बता दें कि तालाब का पानी बारिश के मौसम में सड़कों पर और बस्ती में घुसने से इस समस्या को स्थायी रूप से हल करने की मांग ग्राम पंचायत व नागरिकों ने उपविभागीय जलसंधारण विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर की थी।  पिछले वर्ष किए गए जलसमाधि आंदोलन और आत्मदाह की चेतावनी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने लिखित रूप से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने से शुक्रवार को पुलिस की आंखों में धूल झोंककर लोतवाडा की महिला सरपंच व अन्य दो महिलाओं ने तालाब के पास विष प्राशन कर लिया। घटना से प्रशासन में खलबली मच गई है।

बरसात के दिनों में तालाब का पानी गांव में घुसने और सड़कों पर आने से लोतवाडा ग्राम के नागरिक परेशान थे। इस समस्या का हल निकालने के लिए सरपंच पंचशीला कुरहाडे ने ग्राम पंचायत की तरफ से संबंधित अधिकारियों को अनेक बार नागरिकों के साथ ज्ञापन दिए थे। पिछले वर्ष 17 सितंबर को सरपंच पंचशीला कुरहाडे, भीमराव कुरहाडे सहित अन्य महिला-पुरुष सहित कुल 9 लोगों ने जलसमाधि आंदोलन किया था। उस समय सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने गांव तालाब के आउटलेट की दिशा बदलकर सुरक्षित दीवार का निर्माण करने का लिखित रूप से आश्वासन दिया था। उसके बाद रेस्क्यू दल की सहायता से आंदोलनकर्ताओं को 7 घंटे के बाद सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला गया था, लेकिन बाद में डेढ़ माह पूर्व ज्ञापन देने के बाद दिए गए आश्वासन की पूर्तता न होने से सरपंच पंचशीला कुरहाडे सहित 7 लोगों ने दीपावली के दिन आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, लेकिन पुलिस ने सभी आंदोलनकर्ताओं को सामदा गांव से कब्जे में लेकर अनर्थ टाल दिया था। प्रशासन की आंखें खोलने शुक्रवार को महिला सरपंच पंचशीला कुरहाडे (34), कोकिला रक्षे (52), सुमित्रा रायबोले (40) नामक इन तीन महिलाओं ने तालाब के पास विष प्राशन कर लिया। यह बात वहां बंदोबस्त के लिए तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुधाकर चव्हाण सहित अन्य जवानों के ध्यान में आते ही उन्होंने तत्काल तीनों महिलाओं को उपचार के लए उपजिला अस्पताल में भर्ती किया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं दो लोगों को कब्जे में लिया गया है। मामले की जांच येवदा पुलिस कर रही है।  

Created On :   26 Feb 2022 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story