पक्षी और प्राणियों की तृप्ति से होती है धन-धान्य की वृद्धि

The satisfaction of birds and animals leads to increase in wealth and cereals
पक्षी और प्राणियों की तृप्ति से होती है धन-धान्य की वृद्धि
फलों के वृक्ष लगाए पक्षी और प्राणियों की तृप्ति से होती है धन-धान्य की वृद्धि

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के कार्यालय परिसर में संतरा, नींबू, मौसंबी तथा केला के पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि वैश्य एकता परिषद महाराष्ट्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता, अग्रहरि वैश्य समाज के केंद्रीय संरक्षक अजय अग्रहरि तथा प्रमुख अतिथि सर्राफा मर्चेंट एसोसिएशन के कार्याध्यक्ष राजकुमार गुप्ता और संस्था के अध्यक्ष रामकृष्ण गुप्ता की अगुवाई में फलों के वृक्ष लगाए गए। पौधारोपण का उद्देश्य  फल लगने पर पक्षियों की भूख की तृप्ति है।

प्रमुख अतिथियों ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को वर्षा ऋतु के बाद फल और फूलों के बीजों का छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों से भी घर में जगह होने पर फलों के पौधे लगाने का आह्वान किया। रामकृष्ण गुप्ता ने कहा कि पक्षियों के भूख की तृप्ति होने पर उनके आशीर्वाद से हमारे घरों में धन तथा धान्य की वृद्धि होती है। इस अवसर पर पदाधिकारी एड. नितीन अग्रहरि, शंकर गुप्ता, संतोष कुमार, महेश शिवहरे, शिवदयाल गुप्ता, माया गुप्ता, सरोज गुप्ता, संगीता अग्रहरि, सीमा गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, रेणु शिवहरे, खुशबू गुप्ता, अलका गुप्ता, मनोज गुप्ता, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे। आभार संतोष उमर ने माना।

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   23 Oct 2021 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story