नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस में गूंजी बच्चे की किलकारी

The scream of the child resonated in the Nagpur-Jabalpur Express
नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस में गूंजी बच्चे की किलकारी
जच्चा-बच्चा स्वस्थ नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस में गूंजी बच्चे की किलकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी से रीवा जा रही गाड़ी नंबर 11753 नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कंट्रोलर को इस बारे में जैसे ही मदद मांगने की जानकारी मिली, उसने तुरंत डिप्टी स्टेशन मैनेजर नैनपुर को जानकारी दी और डॉक्टर एवं एंबुलेंस की व्यवस्था करने की सूचना दी। इसके बाद ट्रेन के नैनपुर पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस वहां पहुंच गई। नैनपुर में महिला को डॉक्टर की ओर से प्राथमिक उपचार के उपरांत एंबुलेंस से नैनपुर शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

Created On :   12 Nov 2022 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story