- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- The scream of the child resonated in the Nagpur-Jabalpur Express
जच्चा-बच्चा स्वस्थ: नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस में गूंजी बच्चे की किलकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी से रीवा जा रही गाड़ी नंबर 11753 नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कंट्रोलर को इस बारे में जैसे ही मदद मांगने की जानकारी मिली, उसने तुरंत डिप्टी स्टेशन मैनेजर नैनपुर को जानकारी दी और डॉक्टर एवं एंबुलेंस की व्यवस्था करने की सूचना दी। इसके बाद ट्रेन के नैनपुर पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस वहां पहुंच गई। नैनपुर में महिला को डॉक्टर की ओर से प्राथमिक उपचार के उपरांत एंबुलेंस से नैनपुर शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
इलेक्ट्रिक वाहनों को सुविधा: नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर हर 2 किलोमीटर पर उपलब्ध होगा चार्जिंग स्टेशन
टीवी अभिनेत्री : प्यार का पहला नाम के लिए कीर्ति नागपुरे ने एक दिन में सीखा तांडव
यात्री परेशान: कन्फर्म टिकट के बाद भी खाने पड़ रहे धक्के
आंकड़ा 62 पर पहुंचा: नागपुर में स्वाइन फ्लू से 2 महिलाओं की मौत
घपलेबाज न्यायिक हिरासत में : एफडी-आरडी के पैसों का कैसे किया बंदरबांट