- Home
- /
- विद्यार्थियों और पुलिस के बीच...
विद्यार्थियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की, यूनिवर्सिटी छावनी में तब्दील

डिजिटल डेस्क, अमरावती। संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ की परीक्षा ऑनलाइन लेने की मांग को लेकर एनएसयूआई संगठन के नेतृत्व में विद्यापीठ पर मोर्चा निकाला गया। मोर्चा विद्यापीठ पर पहुंचने पर पुलिस ने प्रवेश द्वार बंद कर दिया था। लेकिन संतप्त आंदोलनकर्ताओं ने प्रवेश द्वार से चढ़कर विद्यापीठ परिसर में घुस गए। विद्यार्थियों का मोर्चा आक्रामक होता हुआ प्रशासकीय इमारत के पास पहुंचने के बाद पुलिस और विद्यार्थियों के बीच पहले मौखिक विवाद और पश्चात धक्कामुक्की हुई। इस कारण कुछ समय के लिए तनावपूर्ण परिस्थिति निर्माण हो गई। विद्यार्थियों ने कुलगुरु के िवरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए ऑनलाइन परीक्षा लेने की मांग की। इस कारण कुछ समय के लिए पुलिस का बंदोबस्त बढ़ा दिया था और परिसर को पुलिस छावनी में बदल दिया था।
संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ की परीक्षा ऑनलाइन लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को एनएसयूआई संगठन ने विद्यापीठ पर मोर्चा निकाला। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अमीर शेख और प्रदेश महासचिव आकांक्षा ठाकुर के नेतृत्व में मोर्चा विद्यापीठ के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रशासकीय इमारत में कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे को ज्ञापन देने के लिए जाने वाला था लेकिन आंदोलन के दौरान पहले से तैनात पुलिस ने विद्यापीठ के प्रवेश द्वार बंद कर विद्यार्थियों को रोक लिया। इस पर आक्रामक हुए विद्यार्थियों ने पुलिस की बात को न मानते हुए प्रवेश द्वार से चढ़कर विद्यापीठ परिसर में घुसकर प्रशासकीय इमारत की तरफ रुख किया। प्रशासकीय इमारत के पास पहुंचने पर पुलिस और संगठन के विद्यार्थियों के बीच मुंहबाद और हंगामा करने पर विद्यार्थियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इस अवसर पर मोर्चे में शामिल विद्यार्थियों ने कुलगुरु के विरोध में जोरदार नारेबाजी की और ऑनलाइन परीक्षा की मांग की। एनएसयूआई के मोर्चे को पुलिस द्वारा मुख्य प्रवेश द्वार के सामने रोकने से विद्यार्थी काफी संतप्त हो गए थे। इस कारण कुछ समय के लिए तनाव निर्माण हो गया था।
Created On :   7 May 2022 2:29 PM IST