नागपुर पहुंची वैक्सीन की दूसरी खेप 

The second batch of vaccine arrived in Nagpur
नागपुर पहुंची वैक्सीन की दूसरी खेप 
नागपुर पहुंची वैक्सीन की दूसरी खेप 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण अंतिम दौर में पहुंच चुका है। अब वैक्सीन की दूसरी खेप नागपुर पहुंच गई है। शहर के लिए 20 हजार और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 18 हजार 500 डोज की आपूर्ति हुई है। दूसरी खेप में कोविशील्ड तथा कोवैक्सिन दोनों है। पुणे की सिरम इंस्टीट्यूट से नागपुर भेजी गई कोविशील्ड वैक्सीन स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के विशेष वाहन में लाई गई वैक्सीन विशेष शीतगृह में रखी गई है। प्रति 10 डोज के 3530 वॉयल प्राप्त हुए हैं। शासकीय मेडिकल अस्पताल में कोवैक्सीन के 160 वॉयल प्राप्त हुए हैं। इस वैक्सीन के प्रति वॉयल में 20 डोज हैं। 

जिले में 32 केंद्रों पर टीकाकरण : जिले में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 12 सेंटर पर वैक्सीनेशन जारी है। अब वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाकर 32 किए जाएंगे। पहले चरण में सिर्फ स्वास्थ्य कर्मचारियों को ही टीके लगाए जा रहे हैं। जिले में 32 हजार कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। अब तक 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य कर्मचारियों का वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को टीके लगाए जाएंगे। पहली वैक्सीन लगाने वालों को 28 दिन के बाद दूसरी वैक्सीन लगाई जाएगी।
 

Created On :   29 Jan 2021 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story