- Home
- /
- खेत में बोए गए बीज नहीं हो रहे...
खेत में बोए गए बीज नहीं हो रहे अंकुरित , किसानों की बढ़ी चिंता

डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे(अमरावती)। एक पखवाड़ा पूर्व खेत में बुआई करने के बाद बीज निकले न रहने से मंगरूल दस्तगीर के किसानों ने तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय पर धावा बोला और अपना रोष व्यक्त किया। तहसील में एक तरफ तेजी से बुआई शुरू है। वहीं दूसरी तरफ बोगस बीज की शिकायतें दिनोंदिन बढ़ रही है। मंगरूल दस्तगीर के किसान भाऊराव आंबटकर, पवन पडोले, गणेश खंडारे तथा दिघी महल्ले ग्राम के विनोद मेश्राम, पेठ रघुनाथपुर के प्रवीण भेदरकर आदि किसानों ने एक पखवाड़ा पूर्व अपने खेत में सोयाबीन की बुआई की थी। लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी काेई बीज न निकलने से यह किसान भयभीत हो गए। तहसील कृषि कार्यालय दौड़ लगाकर राजेश वालदे के पास शिकायत की। जिला कृषि अधिकारी के जरिए संबंधित कंपनी के अधिकारियों को शिकातय की प्रति भेजी गई है। जिन किसानों के खेत में बीज निकले नहीं है, उन किसानों को कंपनी द्वारा मुआवजा देने तथा निशुल्क बीज उपलब्ध कराने की मांग विधायक प्रताप अडसड़ ने की है।
Created On :   27 Jun 2022 3:15 PM IST