- Home
- /
- रेड सिग्नल पर स्टॉप लाइन क्रॉस करते...
रेड सिग्नल पर स्टॉप लाइन क्रॉस करते ही बजेगा सायरन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता और नागरिकों को नियमों के प्रति अनुशासित करने के लिए नागपुर ट्रैफिक पुलिस ने नई तकनीक के साथ एक नया प्रयोग शुरू किया है। इसमें रेड सिग्नल के दौरान स्टॉप लाइन (जेब्रा लाइन से पहले) क्रॉस करने पर सायरन बजने लगेगा। वाहन चालकों के लिए रोड के दोनों ओर सेंसर युक्त एक डिवाइस लगाया गया है। स्टॉप लाइन पर वाहन आते ही सेंसर डिटेक्ट करेगा और सायरन बज उठेगा।
पुलिस आयुक्त डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय ने इस यंत्र का औपचारिक उद्घाटन किया। कुछ दिनों पहले इसकी लाइव टेस्टिंग की गई थी, जिसमें यह पूरी तरह सफल साबित हुआ था। इसकी लाइव टेस्टिंग भास्कर ने की। जब वाहन चालक स्टॉप लाइन पर खड़े हुए, तो सायरन बजने लगा। इससे घबराते हुए वाहन चालक तुरंत पीछे हट गए। यह तकनीक नागपुरवासियों के लिए अभी नया है। सायरन बजने पर वे चौंक रहे हैं।
दो विद्यार्थियों ने बनाया यंत्र
शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के डीसीपी गजानन राजमाने ने एक यंत्र की योजना बनाई थी, जिसमें शहर के नागरिकों को स्टॉप लाइन से पहले रोकने और नियमों के लिए बार-बार टोकने के लिए सेंसर और स्पीकर लगाए गए हैं। स्टॉप लाइन को क्रॉस करते ही सायरन से वार्निंग मिलेगी। नियमों के पालन के लिए दो इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों काे इस तरह का यंत्र बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब यह यंत्र बनकर तैयार है, जिसे लॉ कॉलेज चौक पर टेस्टिंग के लिए लगाया गया।
ऐसे करेगा कार्य
इसमें लेजर लाइट, सेंसर और हार्न लगा हुआ है। इसके लिए रोड के दोनों ओर बॉक्स लगाए गए हैं, जिनमें यह यंत्र रखा गया है। दोनों यंत्रों को आमने-सामने लगाया गया है। रेड सिग्नल के दौरान इसमें लेजर लाइट और सेंसर के सामने जैसे ही कोई आएगा, तो साइरन बजना शुरू हो जाएगा। स्पीकर से वॉर्निंग दी जाएगी, बाद में कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के नंबर प्लेट के जरिए चालान भेजे जाएंगे।
दो विद्यार्थियों ने बनाया यंत्र
शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के डीसीपी गजानन राजमाने ने एक यंत्र की योजना बनाई थी, जिसमें शहर के नागरिकों को स्टॉप लाइन से पहले रोकने और नियमों के लिए बार-बार टोकने के लिए सेंसर और स्पीकर लगाए गए हैं। स्टॉप लाइन को क्रॉस करते ही सायरन से वार्निंग मिलेगी। नियमों के पालन के लिए दो इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों काे इस तरह का यंत्र बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब यह यंत्र बनकर तैयार है, जिसे लॉ कॉलेज चौक पर टेस्टिंग के लिए लगाया गया।
Created On :   17 Feb 2020 11:31 AM IST