नागपुर के 125 चौराहों पर गूंजेगा ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा...’

The song Jhanda Uncha Rahe Hamara... will resonate at 125 intersections of Nagpur.
नागपुर के 125 चौराहों पर गूंजेगा ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा...’
17 अक्टूबर को नागपुर के 125 चौराहों पर गूंजेगा ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा...’

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  आजादी के अमृत वर्ष, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और झंडा ऊंचा रहे हमारा गीत के रचनाकार श्यामलाल गुप्ता की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे शहर के 125 चौराहों पर झंडा ऊंचा रहे हमारा... गीत गाया जाएगा। महापौर दयाशंकर तिवारी ने पत्र परिषद में बताया कि मनपा के 123 स्कूल व अन्य संस्थाएं गीत गायन में सहभागी होंगे। प्रमुख आयोजन संविधान चौक में होगा। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे।

पालकमंत्री डॉ. िनतीन राऊत और क्रीड़ा तथा पशु संवर्धन व दुग्ध विकास मंत्री सुनील केदार प्रमुख अतिथि होंगे। सभी राजनीतिक दल सहभागी होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता चिटणीस पार्क चौक, राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ता आग्यारामदेवी चौक, शिवसेना बैद्यनाथ चौक, भाजपा तिलक चौक में इस कार्यक्रम में सहभागी होने की महापौर ने जानकारी दी। पत्र परिषद में खादी व ग्रामोद्योग आयोग सदस्य जयप्रकाश गुप्ता, मनपा शिक्षण समिति सभापति प्रा. िदलीप दिवे, क्रीड़ा समिति सभापति प्रमोद तभाने, अतिरिक्त आयुक्त दीपक कुमार मीणा उपस्थित थे।

 

 

Created On :   16 Oct 2021 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story