- Home
- /
- कम हुई कोरोना की रफ्तार, तेजी से...
कम हुई कोरोना की रफ्तार, तेजी से स्वस्थ हुए मरीज, आंकड़ा भी हुआ कम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की रफ्तार सुस्त होती दिख रही है। लंबे समय के बाद नागपुर शहर के लिए राहत वाली खबर सामने आई। कोरोना मरीजों का आंकड़ा 131 रहा। कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई जिसमें से 5 शहर के और 3 दूसरे शहर के मरीज शामिल हैं। कोरोना के 131 नए केस में 54 शहर से व 77 ग्रामीण के मरीज शामिल हैं। 6016 लोगों की जांच की गई।
अमरावती में 208 नए केस, 5 की मौत
अमरावती जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 208 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को 5 कोरोना मरीजो की मृत्यु हुर्ई है। पिछले 24 घंटे में 439 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
भंडारा में 14 नए मरीज मिले
भंडारा जिले में सोमवार को कोरोना के 100 मरीज ठीक होकर घर लौटे। अब तक जिले में कुल 57 हजार 423 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 1 हजार 256 लोगों की जांच में 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले। अब तक जिले में कुल 59 हजार 212 मरीज मिल चुके हैं। सोमवार को एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।
गड़चिरोली में 24 पाजिटव, 95 डिस्चार्ज
गड़चिरोली जिले में 24 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 95 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 29664 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें से 28515 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल 422 सक्रिय कोरोना मरीजों का उपचार शुरू है। जिले में अब तक 727 मरीजों ने अपनी जान कोरोना से गंवाई है। सोमवार को एक भी मृत्यु दर्ज नही की गई ।
गोंदिया में मिले मात्र 5 संक्रमित
दो माह बाद गोंदिया जिले में मात्र 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिससे जिला प्रशासन सहित नागरिकों ने राहत की सांस ली है। शासकीय मेडिकल कालेज के प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 12 मरीज उपचार लेकर स्वस्थ हो गए हैं। जबकि किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई।
वर्धा में 3 कोरोना मरीजों की मौत, 20 पाजिटिव
वर्धा जिले मे 20 पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। 189 लोग स्वस्थ होने से अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। जिले में पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है । जिले में 770 संक्रमित हैं।
यवतमाल में 27 पाजिटिव मरीज
यवतमाल जिले में सोमवार को 27 पाजिटिव मिले जबकि 81 मरीज ठीक हुए हैं। कुल 2963 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 27 की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। जिले में फिलहाल 763 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 313 अस्पताल में भर्ती हैं तो 450 होम कवारंटाइन में हैं।
अकोला में 2 कोरोना मरीजों की मौत
अकोला जिले में सोमवार को इलाजरत 2 मरीजों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 1,104 हो गई है। 42 नए पॉजिटिव केस मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 56,704 पर पहुंच गई है। 308 लोग स्वस्थ हो जाने से अब तक 53,092 मरीज ठीक हो चुके हैं। 2,508 एक्टिव इलाजरत है।
बुलढाणा में भी कोरोना से 2 मृत
बुलढाणा जिले में सोमवार को इलाजरत 2 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 633 हो गई है। 89 नए संक्रमित केस मिलने से चिन्हित मरीजों की कुल संख्या 85,611 हो गई है। 193 लोगों के स्वस्थ हो जाने से अब ठीक होने वालों की संख्या 84,115 हो गई है। 865 सक्रिय मरीजों का उपचार प्रारम्भ है।
वाशिम में 56 नए केस आए सामने
वाशिम जिले में सोमवार को 56 नए पॉजिटिव पाए जाने से संक्रमितों की कुल संख्या 40,672 हो गई है। दूसरी लहर में पहली बार किसी मरीज की मौत न होने से मृतकों की संख्या 591 पर स्थिर रहीं। 158 मरीजों के ठीक हो जाने से अब तक 39,198 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 882 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है।
Created On :   7 Jun 2021 7:58 PM IST