तेज रफ्तार ट्रक ने दम्पति को उड़ाया, दोनों को मौत

The speeding truck blew up the couple, both died
तेज रफ्तार ट्रक ने दम्पति को उड़ाया, दोनों को मौत
अमरावती तेज रफ्तार ट्रक ने दम्पति को उड़ाया, दोनों को मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती । नांदगांव पेठ में देवरी फाटा स्थित तेलाई नाले के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने  दोपहिया वाहन को कुचल दिया। हादसे में दोपहिया सवार दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम जिले के चांदूर रेलवे तहसील के जलका जगताप निवासी विजय अन्नाजी शिंदे (28), रितुजा विजय शिंदे (24) बताए जाते हैं। जबकि उनका मासूम बेटा देवांशु विजय शिंदे (2) घायल बताया जा रहा है।
विजय शिंदे अपनी पत्नी रितुजा और नन्हें देवांशु के साथ जलका जगताप से दोपहिया वाहन नंबर एमएच 27, एडब्ल्यू 7401 से ग्राम देवरी के लिए रवाना हुए। दोपहर 3 बजे जब वे शिराला होते हुए देवरी जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमएच 27, बीएक्स 5066 ने बेकाबू होकर दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इसमें दम्पति विजय और रितुजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बालक देवांशु घायल हो गया। 
आसपास के लोगों ने तुरंत महुली जहांगीर थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही माहुली जहांगीर थाने के पीएसओ मिलिंद सरकटे, विनोद वाघमारे मौके पर पहुंचे। घायल देवांशु और दोनों शवों को एंबुलेंस से जिला सामान्य अस्पताल भिजवाया। देवांशु अस्पताल में उपचाररत है। माहुली जहांगीर पुलिस ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

Created On :   3 March 2023 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story