तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौत

The speeding truck collided with a car; the death of the uncle and nephew
तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौत
तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद-कालिंजर स्टेट हाइवे पर बरौंधा थाना इलाके के महुआ डांडी मोड़ पर बुधवार को सुबह हुए एक सडक़ हादसे में कार में सवार मामा-भांजे की मौत हो गई। जबकि इसे हादसे में बाल-बाल बचे एक अन्य युवक की सदमे के कारण हालत गंभीर है। हादसा तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ । पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया है। ड्राइवर फरार है। ट्रक की ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।   
एक की मौके पर तो दूसरे की रास्ते में
पुलिस ने बताया कि सडक़ हादसे में मृत 36 वर्षीय अनुभव गुप्ता पिता स्व.ओम प्रकाश गुप्ता निवासी आर्यनगर कानपुर , उनका 32 वर्षीय भांजा अतिन गुप्ता पिता दिनेशचंद्र निवासी तानसेन रोड ग्वालियर और 27 वर्षीय एक अन्य युवक अंकुर जायसवाल पिता ओमप्रकाश निवासी पी रोड कानपुर  बुधवार को सुबह 6 बजे के करीब उमा रिसोर्ट से कार नंबर यूपी 78 एफए 6040 से कानपुर के लिए रवाना हुए। बताया गया है कि सुबह पौने 8 बजे के करीब जैसे ही कार महुआ डांडी मोड़ पर पहुंची सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक नंबर एमपी 19 एचए 3951 ने रांग साइड पर घुसते हुए जोरदार ठोकर मारी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर साइड से पीछे की तरफ कार के परखच्चे उड़ गए। कार अनुभव गुप्ता चला रहे थे,पीछे की सीट में उनके बगल की सीट में अंकुर  और ड्राइवर की पीछे की सीट में भांजा अतिन बैठा था। हादसे में अतिन की जहां मौके पर ही मौत हो गई,वहीं  अनुभव  की सांस रास्ते में अस्पताल लाते वक्त टूट गई। बाल-बाल बचे अंकुर  सदमे में हैं। पुलिस को फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश है। ट्रक अशोक बंसल के नाम पर रजिस्टर्ड है।   
टोल प्लाजा से नहीं पहुंची एम्बुलेंस, डायल-100 का भी यही हाल
बुधवार की सुबह इस जिस नागौद-कालिंजर स्टेट हाइवे पर ये सडक़ हादसा हुआ, उसी राज्य मार्ग पर टोल की वसूली की जाती है,लेकिन आरोप है कि बार-बार मोबाइल पर हादसे की खबर दिए जाने के बाद भी सिंहपुर के पास स्थित इस टोल प्लाजा से एम्बुलेंस नहीं भेजी गई। जबकि एम्बुलेंस टोल प्लाजा में ही मौजूद थी। यही हाल पुलिस की डायल-100 का भी रहा। हादसे में बाल-बाल बचे अंकुर जायसवाल ने जैसे-तैसे फोन पर उमा रिसोर्ट के डायरेक्टर अंकित अग्रहरि टप्पू को हादसे की खबर दी। मौके पर पहुंचे अंकित अग्रहरि  गंभीर रुप से घायल अनुभव गुप्ता और अंकुर को लेकर जल्दी से जल्दी बिड़ला हास्पिटल पहुंचे लेकिन रास्ते में ही जान जा चुकी थी।  अंकित अग्रहरि ने भी आरोप लगाए कि अगर टोल प्लाजा में खड़ी एम्बुलेंस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच जाती तो अनुभव की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि गंभीर रुप से घायल अनुभव गुप्ता लगभग एक घंटे तक घटनास्थल पर ही तड़पते रहे,मगर उनकी मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आया।  
पत्नी भी पहुंचीं सतना
हादसे में मृत अनुभव गुप्ता की पत्नी रुबी भी खबर मिलने पर बुधवार को ही यहां पहुंच गईं। बताया गया है कि हादसे में मृत भांजा कानपुर में अपने मामा के साथ रह कर ही टेंट के कारोबार में बतौर मैनेजर हाथ बंटाया करता था। ये लोग यहां एक शादी समारोह की बुकिंग में आए थे। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी अंकुर जायसवाल ने बताया कि ट्रक सामने से अचानक लहराते हुए आया और अपनी साइड पर चल रही कार से आकर टकरा गया।

 

Created On :   15 Feb 2018 1:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story