समसवाड़ा बैरियर में एसएसटी टीम ने पकड़ी 107 किलो चांदी, आयकर विभाग को सौंपा मामला

the SST team seized 107 kilograms of jewelry from Innova vehicle at Seoni Border
समसवाड़ा बैरियर में एसएसटी टीम ने पकड़ी 107 किलो चांदी, आयकर विभाग को सौंपा मामला
समसवाड़ा बैरियर में एसएसटी टीम ने पकड़ी 107 किलो चांदी, आयकर विभाग को सौंपा मामला

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा/चौरई। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे प्रशासन के अमले की मुस्तैदी के चलते एसएसटी टीम ने सिवनी बार्डर पर इनोवा वाहन से 107 किलो चांदी के जेवर जब्त किए। प्रशासन की टीम ने वाहन की जांच की तो उससे बड़ी मात्रा में चांदी के जेवरात मिले। एसडीएम और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जांच के बाद मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सिवनी बार्डर पर समसवाड़ा के पास एसएसटी टीम को जांच में लगाया है। एसएसटी टीम गुरूवार शाम को वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान सिवनी की ओर से आ रही इनोवा वाहन की जांच की गई तो उसमें बड़ी मात्रा में चांदी के जेवरात मिले। मामले की सूचना एसएसटी टीम ने तत्काल एसडीएम मेघा शर्मा और एसडीओपी अशोक चौरसिया को दी। अधिकारियों की मौजूदगी में चांदी को थाने में लाकर तौला गया। वाहन में कुल 107 किलो 120 ग्राम चांदी के जेवरात जब्त किए गए। वाहन में सवार छिंदवाड़ा के रघुवंशीपुरा निवासी 35 साल के अरविंद सोनी पिता विष्णु प्रसाद सोनी ने बताया कि वे चांदी के जेवरात का व्यापार करते है। मंडला से चांदी के जेवरात बेचकर वापस छिंदवाड़ा जा रहे थे। पुलिस ने मामला आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है। कार्रवाई में एसएसटी टीम के एएसआई राजकुमार सनोडिया, उपयंत्री राजकुमार सनोडिया, सहसचिव ओम रघुवंशी ने कार्रवाई की।

3 घंटे बाद पहुंची आयकर की टीम
प्रशासन ने आयकर विभाग को चांदी पकडऩे के तत्काल बाद सूचना प्रेषित कर दी थी। लेकिन छिंदवाड़ा से चौरई आने में आयकर टीम को 3 घंटे से अधिक का समय लग गया। आयकर विभाग से तीन सदस्यों का दल चौरई थाना आया। टीम ने पुलिस से मिले दस्तावेजों को अपने साथ ले लिया है। अब आयकर विभाग मामले में आगे की जांच करेगा।

पहले ही दिन एसएसटी ने की बड़ी कार्रवाई
गुरूवार से ही प्रशासन ने चौरई विधानसभा में तीन एसएसटी दलों का गठन किया है। सिवनी बार्डर में छह सदस्यीय दल ने पहले ही दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके अलावा चांद छिंदवाड़ा मार्ग और खमारपानी के पास पुलपुलडोह में बैरियर बनाया गया है।

 

Created On :   12 Oct 2018 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story