फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को राज्य सरकार ट्रैक्स फ्री करे

The state government should make the film The Kashmir Files free of tracks.
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को राज्य सरकार ट्रैक्स फ्री करे
मांग फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को राज्य सरकार ट्रैक्स फ्री करे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ दर्शकों को भीतर से झकझोड़ती है। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर आधारित मार्मिक कहानी सामाजिक से लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुई है। इस फिल्म को देखने के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने राज्य सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कर डाली। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों ने जो सहन किया उसकी कहानी ये फिल्म बताती है। फिल्म निर्देश विवेक और उनकी टीम ने इस फिल्म को बनाकर बड़ी हिम्मत दिखाई है। जम्मू कश्मीर में हिन्दू कश्मीरियों पर आतंकियों ने कई अत्याचार किए हैं। इस फिल्म में उसे प्रभावी रूप से दर्शाया गया है।  इसलिए इसे जनता के सामने लाने के प्रयास किए जाने चाहिए। हिंदू हृदय सम्राट, शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकर की हिंदुत्ववादी भूमिका को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इस फिल्म को अनेक लोग तक पहुंचाएंगे यह विश्वास है। उन्होंने राष्ट्र भक्तों से भी इस फिल्म को देखने की अपील की है। 

Created On :   14 March 2022 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story