- Home
- /
- प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के...
प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों को नकद नहीं मिलेगी सातवें वेतनमान के पहली किश्त

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य शासन आगामी 1 मई 2018 को सातवें वेतनमान के एरियर की पहली किश्त का भुगतान करेगी जरुर परन्तु प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को यह राशि नकद में नहीं दी जाएगी, बल्कि उनके सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एरियर की पचास प्रतिशत राशि नकद भुगतान की जाएगी तथा शेष पचास प्रतिशत राशि उनके भविष्य निधि/विभागीय भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी।
जो शासकीय सेवक वर्ष 2005 से प्रारंभ राष्ट्रीय पेंशन योजना के अभिदाता हैं, उन्हें एरियर की राशि नकद में भुगतान की जाएगी। गौरतलब है कि सातवां वेतनमान 1 जनवरी 2018 से मंजूर किया गया है तथा उसके एरियर का भुगतान तीन समान किश्तों में हर साल 1 मई को किए जाने की घोषणा की गई थी। आने वाली 1 मई को पहली किश्त का भुगतान होगा, जिसके लिये वित्त विभाग ने उक्त आदेश जारी किया है कि यह किस प्रकार से देय होगी।
Created On :   24 April 2018 10:30 PM IST