- Home
- /
- मेयर नंदा जिचकार का बदलना तय,...
मेयर नंदा जिचकार का बदलना तय, महापौर परिषद के पहले बदलेंगे मनपा में मुखौटे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में आगामी 27 अक्टूबर को राज्य महापौर परिषद का आयोजन होने जा रहा है। इस परिषद के बीच महापौर परिषद की उपाध्यक्ष व नागपुर की मेयर नंदा जिचकार का बदलना तय माना जा रहा है। हालांकि यह बदलाव परिषद के पहले होगा या बाद में सिर्फ यह सुनिश्चित होना है। पार्टी में एक वर्ग परिषद के बाद और एक वर्ग परिषद के पहले बदलाव के पक्ष में है, जिस पर जल्द ही मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मिलकर निर्णय लेंगे। हालांकि बदलाव शीघ्र होना तय है। श्रीमती जिचकार के साथ ही उपमहापौर दीपराज पार्डीकर और सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी की जगह भी नए चेहरे आने की चर्चा है। फिलहाल मुखौटे बदलने की चर्चा से नए नामों को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। नागपुर महापौर पद ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान मेें रखकर जातीय समीकरण को अधिक महत्व मिल गया है। इन समीकरणों के बीच तीन नाम वर्षा ठाकरे, मनीषा कोठे और दिव्या धुरडे प्रमुखता से उभरकर सामने आ रहे हैं।
पूर्व नागपुर पर जोर
वर्षा ठाकरे सत्तापक्ष की उपनेता हैं। लगातार तीसरी बार नगरसेवक बनी हैं। इसके अलावा विधायक सुधाकर देशमुख की रिश्तेदार और जातीय समीकरण की वजह से अधिक बल मिलता है। ऐसे ही समीकरण में दूसरा नाम पूर्व नागपुर से उभरकर सामने आ रहा है। पूर्व नागपुर को महापौर, उपमहापौर, सत्तापक्ष या स्थायी समिति सभापति जैसे पद से इस कार्यकाल में अब तक वंचित रखा गया है, जिस कारण पूर्व नागपुर से मनीषा कोठे को प्रमुख दावेदारों में भी गिना जा रहा है। विधायक कृष्णा खोपडे का भी उन्हें समर्थन हासिल होने की खबरें हैं। तीसरा नाम दक्षिण नागपुर से दिव्या धुरडे के रूप में सामने आ रहा है। श्रीमती धुरडे सत्तापक्ष में मुख्य प्रतोद की भूमिका निभा रही हैं। दूसरी बार नगरसेविका चुनी गई हैं और पार्टी में भी सक्रिय हैं।
उपमहापौर की दौड़ में ये हैं शामिल
उपमहापौर दीपराज पार्डीकर की जगह हलबा चेहरे को ही मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी समर्थक रहीं आदिम नेता एड. नंदा पराते के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी ने इस नुकसान से बचने के लिए दोबारा हलबा समाज को उपमहापौर देने का संकेत दिया है। ऐसे में राजेश घोडपागे का नाम खास तौर पर चर्चा में है। श्री घोडपागे पेशे से इंजीनियर होने के साथ तीसरी बार चुनकर आए हैं। पार्टी के विश्वस्त में से एक हैं। सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी को महाराष्ट्र राज्य लघु उद्योग विकास महामंडल का अध्यक्ष बनाकर राज्य सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री पद से नवाजा है, इसलिए सत्तापक्ष नेता के तौर पर अन्य को मौका देने का विचार किया जा रहा है। ऐसे में दयाशंकर तिवारी का नाम फिर प्रबल दावेदार के रूप में चर्चा में है। दयाशंकर तिवारी के अलावा पूर्व महापौर प्रवीण दटके भी इस दौड़ में माने जा रहे हैं।
सितंबर में ही बदले जाने थे
पार्टी सूत्रों ने बताया कि फरवरी 2017 में मनपा चुनाव फतह करने के बाद ही यह सुनिश्चित किया गया था कि पांच साल में सवा-सवा साल के लिए महापौर-उपमहापौर चुने जाएंगे। चार महापौर और चार उपमहापौर बनाए जाएंगे। इस अनुसार सितंबर में ही महापौर-उपमहापौर को बदलने की संभावना थी, लेकिन मेयर नंदा जिचकार द्वारा बेटे को विदेश में निजी सचिव बनाकर ले जाने का मामला तूल पकड़ लिया था, जिससे पार्टी की काफी किरकिरी हुई। ऐसे में उन्हें हटाते, तो आगामी चुनाव में गलत संदेश जाता। इसलिए थोड़ा रुककर अब इस निर्णय को लागू करने का अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया गया है।
Created On :   12 Oct 2018 11:45 AM IST