- Home
- /
- बाजा बजाने को लेकर दो गुटों में चली...
बाजा बजाने को लेकर दो गुटों में चली लाठियां

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मंगरूल दस्तगीर में बाजा बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हुआ। जहां एक दूसरे पर लाठी से हमला करने से मामला आखिरकार पुलिस थाने पहुंचा। जानकारी के अनुसार मंगरूल दस्तगीर थाने के सोनेगांव खर्डा परिसर में कुछ युवक ढोल ताशा बजाकर पूर्वाभ्यास कर रहे थे। तभी वहां पर सुमित नेहारे ने पहंुचकर संकेत माडोदे को बजाने से मना किया, लेकिन संकेत ने उसकी बात नहीं मानी और बजाना शुरू रखा।
देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि, सुमित ने अपने साथी आदित्य डवरे व गौरव वानखड़े के साथ मिलकर संकेत व उनके दोस्तों पर लाठी से हमला कर दिया। दोनों गुटों के बीच हाथापायी हुई। इसके पश्चात लाठी से हमला करने से संकेत गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों आरोपी वहां से भाग निकले। इसके पश्चात मामला पुलिस थाने पहंुचा। संकेत की शिकायत पर मंगरूल दस्तगीर पुलिस ने सुमित, आदित्य और गौरव के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   1 Aug 2022 12:17 PM IST