हत्यारों को सजा दिलवाने विद्यार्थियों ने दी पुलिस उपमुख्यालय पर दस्तक

The students knocked on the police sub-headquarters to get the killers punished
हत्यारों को सजा दिलवाने विद्यार्थियों ने दी पुलिस उपमुख्यालय पर दस्तक
किशोरी की हत्या से आक्रोश हत्यारों को सजा दिलवाने विद्यार्थियों ने दी पुलिस उपमुख्यालय पर दस्तक

डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। लगातार सात दिनों से लापता एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी का शव सोमवार को भामरागढ़ तहसील के गेर्रा गांव से बरामद किया गया। इस मामले में अहेरी उपविभाग के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को यहां के प्राणहिता पुलिस उपमुख्यालय पर दस्तक देते हुए नाबालिग किशोरी की हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की कड़ी जांच कराने की मांग की है। साथ ही मामले की गहनता से जांच कराने के लिए अनुभवी जांच अधिकारी को नियुक्त करने की मांग भी रखी है। अपर पुलिस अधीक्षक अनुज तारे को सौंपे गए ज्ञापन में विद्यार्थियों ने बताया कि, नाबालिग किशोरी की हत्या कर उसे जमीन में दफनाया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी अविनाश रंगा मडावी और उसके सहयोगी अब तक फरार हैं।

सोमवार को दफनाए गए शव को बाहर निकाला गया, लेकिन अब तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। इस मामले की जांच में कोताही बरतने का आरोप भी विद्यार्थियों ने लगाया है। आरोपियाें को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 302 और पोक्सो के तहत अपराध दर्ज करें, मामले की जांच करने अनुभवी जांच अधिकारी को नियुक्त करने, मामले की जांच में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने, मामले की जांच किसी भी प्रकार के दबाव में न आते हुए निष्पक्षता से करने, मामले की तीव्र गति से जांच कर न्यायालय में दोषाराेप पत्र दाखिल करने, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना आदि समेत अन्य मांगें विद्यार्थियों ने इस समय की। आंदोलन में तुषार मट्‌टामी, अरहंत उंदिरवाडे, सिराज नरोटे, विवेक आत्राम, ललित उईके, यश डब्बा, महेश मिसलवार, दुष्यंत चिंतावार, साहिल कोसरे, विनीत कडपे, चेतन आलाम, आशीष सुनतकर, धर्मशीला दहागांवकर, अनुष्का ओंडरे समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे। 

 

Created On :   9 April 2022 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story