छात्रों ने स्कूल में लगाया ताला, डीईओ की नही मानी, स्थांतरित प्राचार्य ने आकर खुलवाया।

The students put the lock in the school, did not obey the DEO, the transferred principal came and got it opened
छात्रों ने स्कूल में लगाया ताला, डीईओ की नही मानी, स्थांतरित प्राचार्य ने आकर खुलवाया।
मध्य प्रदेश छात्रों ने स्कूल में लगाया ताला, डीईओ की नही मानी, स्थांतरित प्राचार्य ने आकर खुलवाया।
हाईलाइट
  • समय से पढ़ाई नहीं हो रही

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के चाटूखेड़ा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों द्वारा सोमवार को अपने स्कूल में ताला लगा कर सभी छात्र हड़ताल पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। छात्रों का कहना है कि कुछ दिनों पहले हमारे स्कूल के सभी शिक्षकों का एवं प्राचार्य का स्थानांतरण हो गया है लेकिन हमारे स्कूल में कोई भी नया शिक्षक नहीं आया जब से स्थानांतरण हुआ तब से स्कूल में किसी भी प्रकार की पढ़ाई नहीं चल रही है।

शिक्षक की प्रयाप्त व्यवस्था एवं पुनः उसी प्राचार्य को लाने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा अपने ही स्कूल के मेन गेट में ताला लगाकर सभी छात्र धरने पर बैठ गए। इस बात की जानकारी जब जिला प्रशासन तक पहुंची तो मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, डीपीसी आदि पहुंचे लेकिन छात्रों द्वारा इनकी एक भी बात नहीं सुनी गई। छात्रों का स्पष्ट कहना था कि हमारे स्कूल के पूर्व प्राचार्य जितेंद्र बनावड़े जब तक वापस से आकर स्कूल का चार्ज नहीं लेंगे तब तक स्कूल का ताला नहीं खुलेगा, अन्यथा हम लोग स्कूल के बाहर ही बैठे रहेंगे। क्योंकि जब स्कूल में जितेंद्र बनावड़े प्राचार्य थे उस समय व्यवस्था अच्छी थी। लेकिन जब से वह गए सारी व्यवस्था समाप्त हो गई है। ना समय से परेड लग रहे ना ही समय से पढ़ाई हो रही।

पूर्व में भी छात्र पहुँचे थे राजगढ़- पूर्व में भी स्कूल के 100 से ऊपर छात्र-छात्राएं स्कूल की बाउंड्री वाल एवं खेल मैदान को लेकर राजगढ़ तक पहुंचे थे यहां पर भी छात्रों के द्वारा नारेबाजी कर अपनी मांगे रखी थी जिसके पश्चात जिला प्रशासन के द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही आपके लिए खेल के मैदान की व्यवस्था और स्कूल में बाउंड्री वाल की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन अभी तक अनियमितता यथावत ही है।
बता दिया जाता है कि 1992 से चाटूखेड़ा में हायर सेकेंडरी स्कूल का उन्नयन हुआ था तब से वहां पर ना तो हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग बनी हुई है ना ही स्कूल में स्थाई प्राचार्य की व्यवस्था हो पाई। वर्तमान में हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 9 से 12 तक 800 से ऊपर छात्र छात्राएं स्कूल में अध्यनरत है लेकिन हालात ऐसे निर्मित हो गए कि सिर्फ एक स्थाई शिक्षक के भरोसे ही स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इन सब मुद्दों को लेकर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा लगातार प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है लेकिन छात्र को भी सिर्फ आश्वासन ही अभी तक मिल रहा है।

- स्कूल के प्राचार्य का चार्ज वापस जितेंद्र बनावड़े को दे दिया गया है और कुछ दिनों में स्थाई शिक्षकों की भी व्यवस्था कर दी जाएगी।
बीएस बिसोरिया जिला शिक्षा अधिकारी।

Created On :   7 Nov 2022 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story