- Home
- /
- गुजरात की ओर गया सिस्टम, अब तेज...
गुजरात की ओर गया सिस्टम, अब तेज बारिश नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो दिन बारिश के बाद मेघ शांत हो गए हैं। बारिश के थमते ही फिर से उमस के घेरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।दो दिनों तक जिले में जगह-जगह जबर्दस्त बारिश हुई। बारिश के कारण कई जगह पर रास्ते मिनी तालाब में तब्दील हो गए। रास्तों व चौराहों पर जलजमाव के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। बारिश का सिलसिला रात तक चलता रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 िडग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
फिर लौटकर आएगी उमस
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर पश्चिम विदर्भ पर हुआ। पश्चिम विदर्भ में कम दबाव की स्थिति रही आैर इसी का नतीजा है कि सोमवार व मंगलवार को नागपुर समेत आस-पास के जिलों में अच्छी बारिश हुई। बारिश के कारण मौसम का बदल गया। गर्मी व उमस से परेशान लोगों को ठंडी हवा का एहसास होने से सुकून मिला। मंगलवार रात को सिस्टम आगे निकल गया। यानी कम दबाव का क्षेत्र जो यहां बना था, वह अब गुजरात की आेर निकल गया। बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे। स्थानीय स्तर पर मौसम में होने वाले परिवर्तन के कारण हल्की बारिश हो सकती है। भारी बारिश के आसार नहीं हैं। उमस फिर लाैटकर आने की संभावना बढ़ गई है। मौसम में नमी बनी रहेगी आैर उमस का एहसास होता रहेगा।
Created On :   1 Sept 2021 10:04 AM IST