- Home
- /
- तबलिगी जमात तोबानामा जाहीर करे ,...
तबलिगी जमात तोबानामा जाहीर करे , मुस्लिम सत्यशोधक मंडल ने उठाई आवाज

डिजिटल डेस्क, पुणे। देश में कोरोना के मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या को लेकर तबलिगी समाज को जिम्मेदार माना जा रहा है। दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज में तबलिगी जमात द्वारा कर्तव्य पालन में किया हुआ अधर्म सामने आया हुआ है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की बढ़ती संख्या के लिए तबलिगी जमात की गैरजिम्मेदारी होने का आरोप लगाया है। इसलिए अपनी असंवेदनशील बर्ताव को लेकर तबलिगी जमात तोबानामा अर्थात माफीनामा जाहीर करे। यह मांग मुस्लिम सत्यशोधक मंडल द्वारा की गई है।
मंडल के अध्यक्ष डॉ. शमसुद्दीन तांबोली ने कहा कि तबलिगी जमात के इस असंवेदनशील बर्ताव को लेकर मुस्लिम समाज में असंतोष है। उनके बर्ताव पर टीका टिप्पणियां कर धार्मिक दंगों को बढ़ावा देने की सोशल मीडिया पर जिस तरह की बातें फैलाई जा रही है उस से समाज में शक और डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि ऐसी बातें फैला रहे लोगों पर मामले दर्ज भी किए जा रहे हैं यह राहत देनेवाली बात है लेकिन राज ठाकरे ने तबलिगी पर गोलियां चलाने जैसी बयानबाजी की जिससे समाज में डर का माहौल बन गया है। सर्वसामान्य मुस्लिम खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसे में तबलिगी जमात तत्काल तोबानामा जाहीर कर पूरे देश वासियों से माफी मांगे ऐसी मांग मंडल द्वारा की गई है।
धार्मिक त्यौहार, श्रध्दा से अपने घर में ही मनाएं
डॉ. तांबोली ने कहा है कि बुधवार से शब्बे बारात है। इस मौके पर लोग मस्जिद में नमाज अदा करते हैं। कब्रस्तान में जाकर प्रार्थना करते है। अगले पंद्रह दिनों में रमजान का महिना शुरू हो रहा है। इस दौरान ईदगाह पर जाकर सामूहिक नमाज अदा करना, एक दूसरे से गले मिलना यह सब कोरोना का संक्रमण होने की वजह साबित हो सकता है। इसलिए इस संकट को प्रतिबंध करने के लिए सभी धार्मिक त्यौहार, श्रध्दा अपने घर की चार दीवारों के भीतर ही सीमित रखें। सरकार, प्रशासन, पुलिस यंत्रणा का आदर कर सभी नियमों का पालन करें ऐसी अपील भी मंडल द्वारा की गई है।
Created On :   6 April 2020 6:22 PM IST