- Home
- /
- जनरेटर से एक दिन चली विद्यालय में...
जनरेटर से एक दिन चली विद्यालय में नल जल व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन नही होने से स्कूल की जल व्यवस्था ठप्प

डिजिटल डेस्क बृजपुर नि.प्र.। पन्ना जिलें में जल जीवन मिशन कार्यक्रम से स्कूल आंगनाबडी केन्द्रों नल से जल व्यवस्था की अजब-गजब स्थिति हर जगह देखने को मिल रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पन्ना जिलें में लगभग १२३५ स्कूलों तथा लगभग ४३५ आंगनबाडी केन्द्रों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ठेेकेदारो के माध्यम से नल से जल की व्यवस्था के लिए जो कार्य किया गया है उनमें से ७०से ८० प्रतिशत विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों की स्थिति यह है कि योजनायें अलग-अलग कारणों से ठप्प पड़ी हुई है कहीं मोटर खराब है तो कहीं स्र्टाट और अन्य सामग्री खराब हो चुकी है। तो कहीं नल से जल की व्यवस्था के लिए पानी के लिए जो बोर है पानी नही निकल रहा है वहीं कहीं स्थिति यह है कि पानी के स्त्रोत की व्यवस्था भी नही की गई है। वहीं कई संस्थाओं में स्थिति यह है कि एक साल पूर्व पीएचई विभाग द्वारा नल से जल के लिए जो कार्य करवाया गया था उस व्यवस्था की तहत मोटर चालू करने के लिए विद्यालय में एक साल बाद भी बिजली का कनेक्शन नही हुआ है और नल से जल की व्यवस्था के लिए बड़ी राशि खर्च करने के बाद भी बच्चों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
पन्ना विकास खण्ड अंतर्गत संकुल एवं जन शिक्षा केन्द्र रक्सेहा पंचायत बिलखुरा के अंतर्गत प्राथमिक शाला कुर्मी टोला में पीएचई विभाग द्वारा नल से जल की के लिए ठेकेदार से एक साल पूर्व जो कार्य करवाया गया था उसमें विद्यालय में लगे हैण्डपम्प में मोटर डाली गई तथा टंकी एवं लाईन फिटिंग का काम करवाने के बाद ठेकेदार द्वारा बिजली कनेक्शन नही होने से जनरेटर का प्रयोग कर एक दिन के लिए टेस्टिंग के लिए चालू किया गया था जिसके बाद नल से जल व्यवस्था बंद पड़ी हुई है एक साल बाद भी बिजली की व्यवस्था एवं कनेक्शन विद्यालय में नही किया गया है। नल से जल व्यवस्था के लिए लगाई सामग्री खराब हो रही है। विद्यालय में एक मात्र हैण्डपम्प जिसमेंं नल से जल व्यवस्था के लिए ठेकेदार द्वारा मोटर डाली गई थी वह हैण्डपम्प भी बंद हो गया है। जिससे चलते विद्यालय में पानी की व्यवस्था नही है।
इनका कहना है
विद्यालय में नल से जल की व्यवस्था के लिए पुराने हैण्डपम्प पीएचई विभाग के ठेकेदार द्वारा मोटर डाली गई थी तथा पाईप लाईन फिटिंग तथा टंकी रखने का काम किया गया था। विद्यालय में बिजली नही होने की वजह से नल से जल की व्यवस्था का कोई लाभ नही मिल रहा है। हैण्डपम्प भी बंद हो गया है। पानी की बड़ी समस्या है वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई परंतु कुछ नहीं हो रहा है।
तारा पाण्डेय
प्रधानाध्यापक, प्राथमिक शाला कुर्मी टोला
Created On :   7 Nov 2022 5:17 PM IST