- Home
- /
- स्कूल जा रही शिक्षिका को ट्रक ने...
स्कूल जा रही शिक्षिका को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर । घर से स्कूल जा रही एक शिक्षिका को मानकापुर चौक के पास ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में 30 वर्षीय शिक्षिका वैशाली रूपेश बंसोड़ की मौत हो गई। वैशाली का पति रूपेश बंसोड़ रामदासपेठ स्थित शासकीय पशु चिकित्सालय में कार्यरत है। वह ड्यूटी पर गया था।
लाल बत्ती के कारण एक दुकान पर रुकी थी
पुलिस के अनुसार एलआईजी 1 बी, 11/79 हुड़को काॅलोनी, साई मंदिर के पीछे जरीपटका निवासी वैशाली गोधनी मानकापुर रोड स्थित गुरुकुंज कान्वेंट व हाईस्कूल में हिंदी पढ़ाती थी। सोमवार को वह एक्टिवा (एम.एच.-49-ए.डब्ल्यू.-4037) पर स्कूल जा रही थी। जरीपटका रिंग रोड से मानकापुर चौक की ओर जाते समय सिग्नल पर लाल बत्ती होने के कारण वैशाली इस्माइल दरवाजा दुकान के पास रुकी थी।
चालक गिरफ्तार
इसी दौरान आयशर ट्रक (एम.एच.-49-ए.टी.-2582) चालक राकेश यादव (29) ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाकर वैशाली को कुचल दिया। वैशाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मानकापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। उप-निरीक्षक नागे ने आरोपी ट्रक चालक राकेश यादव के खिलाफ धारा 279, 304(अ) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूल जाने से पहले बेटे से कहा था जल्द घर आऊंगी
सुबह स्कूल जाते समय वैशाली ने बेटे प्रथम से कहा कि, वह जल्दी स्कूल से घर आ जाएगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उनके पति को पुलिस ने सूचना दी। पुलिस ने एक्टिवा का नंबर जब पता किया, तब उनके पति का संपर्क नंबर मिला। पुलिस ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। पश्चात रूपेश मेयो अस्पताल पहुंचा, तब उसे पत्नी की मौत होने की जानकारी मिली।
Created On :   10 Aug 2021 12:10 PM IST