शराब पीकर स्कूल पंहुची शिक्षिका कुर्सी पर मिली बेसुध, डीईओ का भी नहीं हुआ असर

The teacher who reached school after drinking alcohol was found unconscious on the chair, even the DEO did not have an effect
शराब पीकर स्कूल पंहुची शिक्षिका कुर्सी पर मिली बेसुध, डीईओ का भी नहीं हुआ असर
छत्तीसगढ़ शराब पीकर स्कूल पंहुची शिक्षिका कुर्सी पर मिली बेसुध, डीईओ का भी नहीं हुआ असर

डिजिटल डेस्क, रायपुर।  वैसे तो स्कूल में शिक्षकों के शराब पीकर आने के कई मामले देखे जा चुके है।  लेकिन छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में  महिला शिक्षक का शराब पीकर स्कूल आने का शायद  ये पहला मामला सामने आया हैं।छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में गुरुवार को शिक्षा अधिकारी अचानक ही स्कूल के दौरे पंहुचे। इस दौरान वहां का नजारा देखकर अधिकारी हैरान रह गए क्योंकि स्कूल की एक शिक्षिका नशे में थी। उसके आस-पास बच्चें खेल रहें थे। अधिकारी को  अपने दौरे में मिले कई स्कूल तो ऐसे थे जिनमें में टीचर के बिना पढ़ाई शुरु नहीं हुई थी। शराबी टीचर का ये मामला जशपुर जिला मुख्यालय  के बाहरी क्षेत्र टिकैतगंज प्राथमिक शाला का हैं।
  
बीईओ जशपुर ने बताया कि गुरुवार को वह स्कूलों के दौरे के लिए निकले थे और निरीक्षण करते करते वह टिकैतगंज शाला पहुंच गए। वहां उन्होंने देखा की एक टीचर तो शाला में उपस्थित थी। लेकिन एक टीचर नशें की हालत में क्लास में कुर्सी पर बेसुध पड़ी थी। पदाधिकारी सिद्धीकी ने शिक्षिका जगपति भगत को जगाने की कोशिश की लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। 

टीचर नशें में हैं , बच्चों द्वारा मिली जानकारी

पदाधिकारी सिद्धीकी ने कहा, कि मैंने देखा कि शिक्षिका  जमीन पर लेटी हुअी है और बच्चों को पढ़ाई करने के वक्त में खेलने में व्यस्त पाया । पहले मुझे लगा कि वह स्वस्थ नहीं हैं । जब ने तीसरी -चौथी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों से पूछताछ की तो मैं  यह सुनकर एकदम चौंक गया।जब बच्चों ने कहा कि मेम ने शराब पी रखी है। फिर मैंने बच्चों से टीचर को कुर्सी पर बैठने सहायता करने को कहा। पूरे स्कूल में कुल 54  बच्चें हैं और शिक्षिका जगपति सभी विषयों को पढ़ाती हैं।


मेडिकल चैकअप द्वारा हुई शराब की पुष्टि

इसके बाद तुंरत ही एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय को कॉल कर घटना की जानकारी दी और दो महिला कांस्टेबल की मांग की फिर  कांस्टेबल के आने के बाद शिक्षिका  को जिला अस्पताल ले जाया गया। 
बीईओ  ने आगे बताया कि, एमएलसी रिर्पोट आने पर सिद्ध हो गया की शिक्षिका ने शराब पी रखी थी । उनके खून में शराब पाई गई । इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें उनके पद  से निलंबित कर दिया ।

पांच टीचर हो चुके निलंबित

सिद्धिकी ने  कहा हैं कि शिक्षा व्यवस्था की बदहाली देखकर बच्चों के माता- पिता में आक्रोश था।  उन्होंने शिक्षिका की शराब पीने की इस लत की शिकायत भी की थी । उन्होंने बताया कि स्कूल समिति ने भगत को इस आदत को छोड़ने की चेतावनी भी दी थी लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ।
 
डीईओ कार्यालय की जानकारी के अनुसार 16 जून से शैक्षणि- सत्र शुरू होने बाद से जशपुर जिले में अब तक पांच शिक्षकों को सस्पेंड किया जा चुका है।सस्पेंड पांच शिक्षकों में से तीन टीचर  शराब के नशे में स्कूल आए थे।
  
 

Created On :   23 July 2022 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story