मंडप पर पहुंची टीम, बाल विवाह रुकवाया

The team reached the pavilion, stopped the child marriage
मंडप पर पहुंची टीम, बाल विवाह रुकवाया
चाइल्ड लाइन व ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई मंडप पर पहुंची टीम, बाल विवाह रुकवाया

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  काटी परिसर में बाल विवाह होने की खबर मिलते जिला बाल सुरक्षा समिति अधिकारी तथा ग्रामीण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बाल विवाह रुकवा दिया। जानकारी के अनुसार  सूचना मिली कि यश खुशाल नागले एक नाबालिi के साथ काटी गांव में बाल विवाह कर रहा है। जिस पर जिला बाल सुरक्षा के अधिकारी संजय डाबले व तहसील बाल सुरक्षा समिति के अधिकारी पवन निकम ने तुरंत बेनोडा के थानेदार मिलिंद सरकटे से संपर्क साधकर पुलिस कर्मचारियों के साथ गांव पहुंच गए। सरपंच कुसुमताई नागले व अन्य सदस्यों को लेकर मौके पर पहुंचे तो शादी की तैयारियां चल रही थीं। नाबालिग की मां को समझाया कि 18 साल के बाद ही बेटी का विवाह करने करें। बाल विवाह रोककर संबंधित नाबालिग को अमरावती के बाल कल्याण समिति के समक्ष हाजिर किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, एसडीपीओ निलेश पांडे के मार्गदर्शन में थानेदार मिलिंद सरकटे, दिवाकर वाघमारे, सुभाष शिरभाते, विवेक घोरमाडे आदि ने की।
 

Created On :   7 Jun 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story