- Home
- /
- किराएदार ने मकान मालिक को डंडे से...
किराएदार ने मकान मालिक को डंडे से पीटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नंदनवन में मकान का कमरा खाली करने के लिए कहने पर गुस्से में तमतमाए किराएदार ने मकान मालिक के छोटे भाई की डंडे से पिटाई कर दी। दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नंदनवन क्षेत्र में प्लाॅट नं.-1382, न्यू नंदनवन निवासी विवेक मुरलीधर काटवले (24) के यहां राजेश बाबूलाल मिश्रा (38) किराएदार है। आरोपी राजेश के खिलाफ विवेक ने नंदनवन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, वह न तो किराया दे रहा था और न ही कमरा खाली कर रहा था। बुधवार को पैसे मांगने पर राजेश ने विवेक के भाई राघव के साथ गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट की और डंडे से उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी राजेश मिश्रा पर मामला दर्ज किया है।
डंडा छीनकर किराएदार को पीटा
इस मामले में दूसरा पक्ष राजेश मिश्रा की शिकायत पर आरोपी मुरलीधर काटवले (65) पर मामला दर्ज किया गया है। राजेश ने पुलिस को बताया कि, वह मुरलीधर के घर में करीब 8 साल से किराए से रहता है। 23 जून को मुरलीधर के बेटे राघव ने घर खाली करने की बात को लेकर गाली-गलौज की। इस बात पर राघव को डंडे से मारा। राघव की आवाज सुनकर मुरलीधर पहुंचे और उन्होंने डंडा छीनकर राजेश को मारा। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है।
दुकानदार पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज
अजनी क्षेत्र में एक हार्डवेयर दुकानदार पर उसकी रिश्तेदार महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अजनी थाने में अजनी थाने में शिकायत की। आरोपी संजय नत्थूजी राहाटे (45) पर छेड़छाड़ व अन्य धारा में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता 35 वर्षीय महिला है।
13 लाख रुपए वापस मांगने पर मारपीट भी की
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, आरोपी संजय राहाटे की मानेवाड़ा रोड पर सिद्धेश्वर सभागृह पास बजरंग नगर में हार्डवेयर की दुकान है। पीड़िता व आरोपी दूर के रिश्तेदार हैं। महिला ने अपना फ्लैट बेच दिया था। वह नया फ्लैट खरीदना चाहती थी। इस सिलसिले में उसने संजय से बातचीत की। संजय पहले बिल्डर का काम करता था। कामकाज ठीक से नहीं चलने पर उसने हार्डवेयर की दुकान पर ध्यान देने शुरू किया। उसने महिला को फ्लैट दिलाने की बात कर उससे करीब 13 लाख रुपए ले लिए। पीड़िता का आरोप है कि, संजय न ही उसे फ्लैट दिला रहा था और न ही उसके पैसे वापस दे रहा है। 23 जून को पीड़िता ने दो सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संजय के पास गई। इस दौरान संजय ने उसके अभद्र तरीके से व्यवहार किया और मारपीट भी की। पुलिस फरार आरोपी संजय राहाटे की तलाश कर रही है।
Created On :   25 Jun 2021 1:26 PM IST