तत्कालीन कारागृह अधीक्षक पाटील नागपुर से गिरफ्तार  

The then jail superintendent Patil arrested from Nagpur
  तत्कालीन कारागृह अधीक्षक पाटील नागपुर से गिरफ्तार  
  तत्कालीन कारागृह अधीक्षक पाटील नागपुर से गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सावंतवाडी कारागृह के कैदी राजेश गावकर की मृत्यु प्रकरण में हत्या का प्रकरण दर्ज है। इस प्रकरण में सावंतवाडी कारागृह के तत्कालीन अधीक्षक योगेश पाटील को 5 दिन पहले नागपुर से गिरफ्तार किया गया। वह किसी रिश्तेदार के यहां आए थे। उन्हें सिंधु दुर्ग पुलिस यहां से गिरफ्तार करके ले गई। सिंधु दुर्ग पुलिस अधीक्षक दीक्षित कुमार गेडाम के अनुसार, योगेश पाटील से कैदी राजेश गावकर के बारे में पूछताछ की जाएगी। इस प्रकरण में झिलबा पाढरपिसे फिलहाल फरार बताया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सावंतवाडी कारागृह में सजा भुगत रहा देवगढ़ निवासी राजेश गावकर के साथ मारपीट की गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस प्रकरण में सावंतवाडी के तत्कालीन कारागृह अधीक्षक योगेश  पाटील,  झिलबा पाढरपिसे का नाम भी आया था। 19 फरवरी को उसकी मौत हो गई।  गावकर की बीमारी से मौत होने की बात बताई गई, पर जब गहन जांच हुई तो दूसरा ही मामला निकला। कारागार अधीक्षक योगेश पाटील व सुभेदार झिलबा पाढरपिसे पर गावकर की हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।  2 अगस्त  को  मुख्य आरोपी योगेश पाटील को नागपुर से गिरफ्तार किया गया।

Created On :   7 Aug 2020 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story