क्वारेंटाइन सेंटर में चोरी करने वाला पकड़ाया

The thief caught in the Quarantine Center
क्वारेंटाइन सेंटर में चोरी करने वाला पकड़ाया
क्वारेंटाइन सेंटर में चोरी करने वाला पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली थाने के ठीक पीछे बने नए पुलिस क्वार्टर के क्वारेंटाइन सेंटर में 44 हजार रुपए का माल चोरी करने वाले आरोपी विक्की राजीन उंदीरवाडे (32) माॅडेल टाउन, बेझनबाग  निवासी को पांचपावली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 1 लाख 2 हजार रुपए का माल जब्त किया है, जो उसने नए पुलिस क्वार्टर की अलग-अलग इमारतों से चोरी की थी। 

44 हजार का माल चोरी  
पुलिस के अनुसार 30 मई को पांचपावली थाने में  वैशाली नगर निवासी संदीप शंकर समुद्रे ने नए पुलिस क्वार्टर के क्वारेंटाइन सेंटर से सीलिंग पंखे व अन्य सामग्री चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। संदीप ने पुलिस को बताया कि पुलिस क्वार्टर की अलग-अलग इमारत बनाई गई है, जिसमें क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। सी विंग इमारत से 7 सीलिंग पंखे,  डी विंग से  8 सीलिंग पंखे, एफ विंग से  एक किचन सीलिंग पंखा सहित  16  सीलिंग पंखे,  ई विंग इमारत से  1, सी विंग- 2 एक्जास्ट फैन, जगवार कंपनी के 4 नल सहित करीब 44 हजार रुपए का माल चुराकर ले गया। 

चोरी की बात कबूल की
31 मई को पुलिस को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने विक्की राजीन उंदीरवाडे को कमाल चौक पर दोपहिया वाहन से जाते समय पकड़ा। आरोपी के पास उस समय एक पंखा और बैग था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी से 32 हजार 200 रुपए के 23 पंखे, घटना के समय उपयोग की गई 70 हजार की दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच-31 एफ एम-4113 जब्त किया।

मोबाइल टावरों से सामान चुराने वाले दो पकड़े गए  
मोबाइल टावरों में लगने वाले डीयूआर-आरयूएस कार्ड्स व तांबे के तार चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के नाम शुभम वसंता खराबे  (27) डोंगरगांव तहसील मोहाडी भंडारा और कार्तिक नरेश खुरंगे (21) प्लाट नंबर 8 सर्वज्ञ सोसाइटी हुड़केश्वर नागपुर निवासी हैं। दोनों आरोपियों से चार मामले उजागर कर पुलिस ने 7 नग डीयूआर-आरयूएस कार्ड्स व 15 किलो तांबे के तार सहित 1 लाख 37 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है। 

4 शिकायतें दर्ज हैं
पुलिस के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में लगे मोबाइल टावरों से डीयूआर-आरयूएस कार्ड्स व तांबे के तार चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। इन घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस मोबाइल टावर्स पर नजर रखने लगी। दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी शुभम खराबे और कार्तिक खुरंगे को सिद्धेश्वर नगर, चिखली घर से चोरी के माल के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ में शुभम खराबे ने पुलिस को बताय कि करीब 2-3 माह में उन्होंने  काटोल, झिल्पा, पारडसिंगा और मौदा परिसर के भूगांव व सावली फाटा में मोबाइल टावर से तांबे के तार व डीयूआर-आरयूएस कार्ड्स की चोरी की है। चोरी का यह माल आरोपियों ने  रामकृष्ण सहारे के घर के बाहर सीढ़ी के नीचे छिपाकर रखा है। दोनों उसे बेचने की फिराक में थे, लेकिन पकड़े गए। शुभम खराबे ने चोरी का माल निकालकर पुलिस को दिया। इस बारे में छानबीन करने पर पता चला कि  काटोल और मौदा थाने में मोबाइल टावर से सामग्री चोरी की 4 शिकायतें दर्ज हैं।
 

Created On :   3 Jun 2021 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story