मोबाइल चुराकर चलती ट्रेन से कूदा चोर,आरपीएफ ने दबोचा

the thief staled the mobile from a moving train and jumped out of the train
मोबाइल चुराकर चलती ट्रेन से कूदा चोर,आरपीएफ ने दबोचा
मोबाइल चुराकर चलती ट्रेन से कूदा चोर,आरपीएफ ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। चलती ट्रेन से पहले मोबाइल चुराया फिर ट्रेन से कूंदकर मुसाफिर खाना जा पहुंचा, जहां वह चेन की सांस लेते हुए आराम फरमा रहा था। इसी बीच सूचना पर जब आरपीएफ मुसाफिर खाना पहुंची, तो चोर के  होश उड़ गए। आरपीएफ ने चोर को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल बरामद किया है। इसके साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले को भी दर्ज किया है। इस संबंध में आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक  एलटीटी से गोरखपुर जाने वाली 15017 डाउन काशी एक्सप्रेस से मोबाइल उड़ाकर एक चोर कटनी एण्ड  पर चलती ट्रेन से कूद गया। ट्रेन से  कूदने के बाद वह प्लेटफार्म एक पर बने मुसाफिरखाना पहुंच गया। मोबाइल उड़ाने के बाद मुसाफिरखाना में आराम फरमा रहे चोर को आरपीएफ ने दबोच लिया। उससे ट्रेन से उड़ाया गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार काशी एक्सप्रेस से गोरखपुर जा रहे यूपी निवासी 21 वर्षीय वतन साहनी एस 10 कोच की बर्थ संख्या 42 पर सवार था। वह अपने साथ 27 हजार का मोबाइल बर्थ में रखा हुआ था।  वह गहरी नींद में सो रहा था, इसी दौरान बटेसरा थाना करेली जिला नरसिंहपुर निवासी22 वर्षीय अखिलेश पिता भींगा राम सराठे ने रात को 1.45 बजे स्टेशन से ट्रेन छूटने के दौरान मोबाइल पार कर दिया। वह चलती ट्रेन से कटनी एण्ड पर कूद गया। उसे गिरफ्तार कर आरपीएफ ने जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। वतन नामक यात्री को बुलाकर उसका मोबाइल उसके सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी को दबोचने वाली टीम में एसआई महेश प्रसाद मिश्रा, आरक्षक विवेक व रामराज यादव शामिल रहे। आरपीएफ का कहना है कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने इस संबंध में जानकार देते हुए बताया कि आरोपी युवक लंबे समय से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। इसे साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आरोपी युवक मोबाइल किस-किसको बेचा करता था।

Created On :   18 Oct 2018 4:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story