महिला को बेसुध कर लाखों की चोरी, कैमकिल के रियेक्शन से पीडि़ता की हालत बिगड़ी

The thief entered in the house from the roof top and cleared hands on goods of lakhs of rupees
महिला को बेसुध कर लाखों की चोरी, कैमकिल के रियेक्शन से पीडि़ता की हालत बिगड़ी
महिला को बेसुध कर लाखों की चोरी, कैमकिल के रियेक्शन से पीडि़ता की हालत बिगड़ी

डिजिटल डेस्क, सतना। छत से घर में घुसे चोरों ने महिला को बेहोश कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए। वहीं महिला को बेहोश करने में उपयोग किए केमिकल से महिला की हालत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले को दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  कोलगवां थाना अंतर्गत जमोड़ी गांव में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने महिला को बेहोश कर लाखों की नगदी समेत सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। इस वारदात के दौरान कैमिकल के दुष्प्रभाव से पीडि़ता की हालत बिगड़ गई, जिसे परिजन द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक शांति शुक्ला पति नरेन्द्र 50 वर्ष बीते 14 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे खाना खाकर सो गई थी, तब देर रात पीछे की तरफ से छत पर चढकऱ घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने किसी कैमिकल का स्प्रे कर नींद में ही महिला को बेहोश कर दिया और फिर आराम से घर के हर एक कमरे का सामान ऊलट-पलट दिया तो पेटियों और अलमारियों के ताले तोड़ डाले। सबकुछ अस्त-व्यस्त करते हुए नगदी व कीमती सामान ले गए।

चेहरा, हाथ व गर्दन झुलस गए
सोमवार सुबह करीब 7 बजे शांति शुक्ला की नींद खुली तो मुंह-हाथ धोने के लिए बाथरूम की तरफ गई, लेकिन तबियत ठीक नहीं लगने पर जल्द ही लौटकर बिस्तर पर लेट गई। एक घंटे बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही तो गिरते-पड़ते पड़ोस में रहने वाले देवर लाला भइया शुक्ला के पास पहुंची और अस्पताल ले चलने के लिए कहा। उनकी बात सुनकर परिजन जरूरी कपड़े व सामान लेने घर के अंदर गए तो वहां की हालत देखकर चोरों की करतूत से अवगत हो गए, तब पुलिस को खबर देकर निजी वाहन से महिला को जिला अस्पताल ले आए। कैमिकल के दुष्प्रभाव से महिला का चेहरा, गर्दन व हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं। इस घटना की सूचना मुंबई में रह रहे पति के अलावा बेटे सुनील को दे दी गई है।

ननद और बेटियों के भी रखे थे गहने
संक्षिप्त बयान में पीडि़ता ने बताया कि घर में लगभग साढ़े 6 लाख रूपए नगदी के अलावा, 50 लाख की कीमत के सोने केे जेवर और 50 लाख की चांदी के गहने रखे थे। जिसमें शांति के अलावा उनकी 2 बेटियों और सतना में रहने वाली ननद सम्पत मिश्रा के भी गहने शामिल थे।

फारेंसिक टीम ने किया मुआयना
चोरी की सूचना मिलने पर बाबूपुर चौकी से एएसआई प्रीतम सिंह मौके पर गए, साथ ही फारेंसिक विशेषज्ञ डा. महेन्द्र सिंह और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ ने जमोड़ी पहुंचकर पूरे घर की सघन सर्चिंग की तो आसपास का इलाका भी खंगाला। टीम को मौके से एक हाथ का दस्ताना व कुछ अन्य भौतिक साक्ष्य मिले हैं, जिनके जरिए चोरों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि अभी महिला की तरफ से एफआईआर नहीं दर्ज कराई गई है।

डेलहा में सेंधमारी
वहीं मैहर थाना अंतर्गत डेलहा में चोरों ने सेंध लगाकर एक घर से नगदी समेत हजारों का सामान पार कर दिया। पुलिस के मुताबिक रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाशों ने मनसुखलाल विश्वकर्मा 50 वर्ष के घर में चैनल गेट के बगल से ईंट की दीवार पर सेंध लगाई और अंदर घुस गए, जहां पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। तब दबे पांव कमरे में जाकर अलमारी व पेटी खोलकर 20 हजार नगदी और कीमती सामान ले उड़े। सोमवार सुबह जब मनसुख की नींद खुली, तो चोरी की बात पता चली, लिहाजा पीडि़त ने डायल 100 पर सूचना देने के साथ ही थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।

Created On :   16 Oct 2018 1:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story