- Home
- /
- चड्डी बनियान गिरोह ने सूने घर से...
चड्डी बनियान गिरोह ने सूने घर से उड़ाए 9 लाख के जेवरात , सूचना देने वाले को 10 हजार का इनाम

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली वैढऩ। चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों ने वैढऩ के एक सूने घर से 9 लाख के जेवरात उड़ा दिए। वारदात की भनक दूसरे दिन तब लगी जब कामवाली बाई ने मकान मालिक के भाइयों को इसकी सूचना दी। घटना स्थल का दृश्य देखकर परिजनों ही नहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कलेजा भी मुंह को आ गया। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए बेदर्दी न केवल घर के दरवाजे तोड़े बल्कि ब्रांडेड अलमारियों के लॉकर्स को भी नहीं बख्शा। वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों के अनुमान से यह कहा जा रहा है कि चोरी में स्थानीय नहीं बल्कि बाहरी प्रोफेशनल लोगों का हाथ है। इस बात को पुख्ता किया रॉय कालोनी से मिले सीसीटीवी फुटेज ने। इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों के न केवल संदिग्ध फोटो जारी कर दिए बल्कि इन पर दस हजार का ईनाम भी पुलिस निरीक्षक कोतवाली ने घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सहीद रहमान निवासी वार्ड क्रमांक 31 ईदगाह मोहल्ला आईडीबीआई बैंक के समीप ने पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई सरफराज के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की है। घर के तीन दरवाजे तोड़े गए हैं। एक दरवाजा तो सब्बल नुमा हथियार से उखाड़ तक दिया गया। चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रूपए है। हालांकि पुलिस ने एफआईआर में चोरी गए सामान की कीमत नहीं लिखी है।
ब्रांडेड अलमारी के तोड़े लॉकर
सरफराज के परिवार ने जेवरात एक ब्रांडेड अलमारी में रखे थे। उन्हें विश्वास था कि इस अलमारी का ताला और लॉकर कोई नहीं तोड़ सकता। लेकिन, चोरों ने एक के बाद एक तीन ताले और लॉकर को ऐसे तोड़ा कि उन्हें देखकर प्रत्यक्षदर्शी और पुलिस टीम के सदस्य भी चौंक गए।
जेवरात की पहचान थी चोरों को
आरोपियों ने घर से केवल वे ही जेवर चोरी किए जो सोने चांदी के थे। आर्टिफिशियल ज्वेलरी को उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया, जबकि यह जेवरात भी ऐसे थे कि कोई भी इन्हें सोने का मान ले। आर्टिफिशियल जेवरात न चोरी किए जाने से यह साफ हो गया कि चोर, प्रोफेशनल थे और उन्हें असली-नकली सोने के जेवरातों की गहरी समझ थी।
दंपति इलाज कराने गए थे मुंबई
सरफराज, एनसीएल के नेहरू अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनका बेटा मुंबई में काम करता है। पिछले कई दिनों से सरफराज जहां उदर संबंधी बीमारी से पीडि़त हैं तो उनकी पत्नी, दिल की बीमारी से। कुछ समय पूर्व ही दोनों अपना इलाज कराने के लिए बेटे के पास मुंबई गए थे। इस बीच सूना घर पाकर चोरों ने उनका घर साफ कर दिया।
Created On :   20 Sept 2018 2:40 PM IST