बच्चों के खिलौनों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा, कॉन्वेंट से उड़ा ले गए माल

The thieves did not leave even the toys of the children, the goods were blown away from the convent
बच्चों के खिलौनों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा, कॉन्वेंट से उड़ा ले गए माल
अमरावती बच्चों के खिलौनों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा, कॉन्वेंट से उड़ा ले गए माल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती-बडनेरा मार्ग पर राजापेठ के पास स्थित एक बच्चों की शाला का दरवाजा तोडकर अज्ञात चोरों ने लोहे के डेस्कबेंच और खिलौने इस तरह कुल 1 लाख 39 हजार 600 रुपए के माल पर हाथ साफ किया। यह घटना  प्रकाश में आने के बाद प्रभात टॉकीज के पास रहनेवाले राधेश्याम चांडक ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज की। 
शिकायत में कहा गया है कि स्कूल के सभी कर्मचारी 20 अगस्त को दोपहर 2 बजे के दौरान शाला के दोनों कमरे के दरवाजे और शटर को ताला लगाकर गए थे। 22 अगस्त को सुबह स्कूल का कर्मचारी जब वहां गया तो दोनों दरवाजे और शटर के ताले टूटे हुए दिखाई दिए और 15 डेस्कबेंच और छोटे बच्चों के खिलौने की 12 गाडियां, 35 फाइबेर चेयर तीन सीलिंग फैन, शाला की किताबें और बच्चों के खेल का विविध सामग्री इस तरह कुल 1 लाख 39 हजार 600 रुपए कींमत की सामग्री चोरी गई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, एसीपी पुनम पाटील समेत राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे ने घटनास्थल को भेंट दी। समूची छानबीन के बाद गुरुवार रात इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 454,458, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   3 Sept 2022 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story