‘महाराष्ट्र में खत्म होने के कगार पर है कोरोना की तीसरी लहर’

The third wave of corona is on the verge of ending in Maharashtra
‘महाराष्ट्र में खत्म होने के कगार पर है कोरोना की तीसरी लहर’
स्वास्थ्य राजेश टोपे ने कहा  ‘महाराष्ट्र में खत्म होने के कगार पर है कोरोना की तीसरी लहर’

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के कगार पर है। मुंबई, ठाणे, पालघर में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आ रहे थे लेकिन अब यहां संक्रमण में तेजी से कमी आई है।  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि "हां, मैं कह सकता हूं कि तीसरी लहर का चरम अब खत्म हो गया है क्योंकि मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर जैसे शहरों में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अभी भी मामले बढ़ रहे हैं। नासिक, नागपुर, पुणे, औरंगाबाद जैसे शहरों में संक्रमितों की संख्या अभी भी बढ़ रही है लेकिन इन जगहों पर भी चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि साधारण इलाज और दवाओं से संक्रमित लोग 5 से 7 दिनों में ठीक हो रहे हैं। टोपे ने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। तीसरी लहर के दौरान प्रति दिन 47,000 मामले आ रहे थेजो अब 25,000 हो गए हैं। इसके साथ ही फिलहाल अस्पतालों में 92 से 96 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं और एक प्रतिशत से भी कम रोगी ऑक्सीजन, आईसीयू या वेंटिलेटर पर हैं।

मास्क को लेकर अध्ययन 
एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैंने कभी मास्क मुक्त महाराष्ट्र कि बात नहीं कीथी। उन्होंने कहा कि इग्लैंड, डेनमार्क, हालैंड जैसे यूरोपिय देशों में मास्क को लेकर कुछ फैसले लिए गए हैं। इस पर हम कोई दखल ले सकते हैं क्या। इसके मद्देनजर आईसीएमआर से चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विनती की गई है कि उन देशों ने किस आधार पर मास्क फ्री का फैसला लिया है। दूसरी ओर राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मास्क लगाना अभी भी जरुरी है। मास्क इस महामारी से बचाव का सबसे अच्छा हथियार है। 

Created On :   29 Jan 2022 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story