- Home
- /
- घात लगाकर बैठे बाघ ने किसान पर किया...
घात लगाकर बैठे बाघ ने किसान पर किया हमला, मौत

डिजिटल डेस्क, रामटेक (नागपुर)। तहसील के रामटेक-मुसेवाड़ी मार्ग पर रामटेक से करीब 4 किमी दूर पर स्थित नाहबी गांव में खेत में गाय के लिए घास काटने गए किसान को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। हादसा शनिवार को शाम करीब 4 से 5 बजे के दरम्यान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को नाहबी निवासी नंदू लक्ष्मण सलय्या (67) गांव के समीप खेत परिसर में अपनी गाय के लिए चारे की जुगाड़ में घास काटने गया था। इस बीच एक पट्टेदार बाघ ने नंदू पर हमला कर दिया। शाम ढलने के बाद भी नंदू के घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश में खेत परिसर पहुंचे तो क्षत-विक्षिप्त अवस्था मंे नंदू पड़ा दिखाई दिया। घटना की जानकारी रामटेक वनविभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी अनिल भगत सहकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे व पंचनामा किया। मृृृृृृृतक के परिजनों को शासकीय मदद दिलाने की मांग जिप सदस्य संजय झाड़े, युवा सेना के उपजिला प्रमुख कमलेश शरणांगत व ग्रामीणों ने की। जल्द ही पंचनामा रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज कर हरसंभव मदद का आश्वासन वनपरिक्षेत्र अधिकारी भगत ने दिया। साथ ही ग्रामीणों ने सावधानी बरतते हुए अकेले बाहर नहीं निकलने की अपील की।
Created On :   6 Nov 2022 6:16 PM IST