अष्टमी की पूजा करने निकले परिवार को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत, दो गंभीर, जबलपुर किया रिफर

The truck crushed six members of a family going for Ashtami Puja
अष्टमी की पूजा करने निकले परिवार को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत, दो गंभीर, जबलपुर किया रिफर
अष्टमी की पूजा करने निकले परिवार को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत, दो गंभीर, जबलपुर किया रिफर

डिजिटल डेस्क, सतना। अष्टमी की पूजा करने जा रहे एक परिवार के 6 सदस्यों को ट्रक ने रौंद दिया। हृदय विदारक इस हादसे को जिसने भी देखा वह सिहर उठा। सड़क हादसे में जहां 6 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रिफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज करते हुए फरार चालक की तलाश में जुट गई।

इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि कोलगवां थाना अंतर्गत बदखर में आज सुबह पांच बजे दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के 6 सदस्य सुबह पांच बजे पास के ही मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सतना से सेमरिया जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनको कुचल दिया। इस हादसे में दो बच्चों के अलावा दो महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।  चुन्नी देवी 65 साल( दादी), रेणु तीस साल(मां), शुभी 8 साल ( बेटी), स्वराज 6 साल( बेटा) के रुप में हुई है। सभी लोग घुंघचिहाई के रहने वाले थे। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि राजेंद्र प्यासी की पत्नी ,बहु, नाती-नातिन और परिवार के दो अन्य सदस्य अष्टमी की पूजा करने घर से निकले थे। राजेन्द्र का बेटा धर्मेंद्र सेना में कार्यरत है। दो गंभीर घायलों को बिरला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया।
हृदय विदारक इस घटना से गांव में शोक का महौल व्याप्त है। घटना के बाद से गांव के लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं जैसे ही इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को लगी मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया है। पुलिस कप्तान संतोष सिंह गौर ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजन को ढांढस बंधाया। पुलिस कप्तान ने कोलगवां टीआई को जल्द से जल्द ट्रक वह चालक को पकडऩे के निर्देश दिए।

सेना में हैं दो बेटे-
प्यासी परिवार के दोनों बेटे आर्मी में हैं, जिनको दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है जो स्पेशल प्लेन से सतना आने के लिए रवाना हो चुके हैं। दर्दनाक हादसे की खबर लगते ही  प्यासी परिवार के अन्य सदस्य और तमाम रिश्तेदारों के साथ सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। लोगों में काफी आक्रोश भी देखा गया।

Created On :   17 Oct 2018 1:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story