खेत में घुसा ट्रक किसान की फसल का किया नुकसान

डिजिटल डेस्क पन्ना। बीते 14 फरवरी की रात पन्ना-पहाड़ीखेड़ा मार्ग में स्थित मानस बट के सामने किसान के खेत में एक ट्रक अनियंत्रित होकर वाहन चालक की लापरवाही के कारण खेत में घुस गया। जिससे किसान की गेहूं की खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ। वहीं फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीमेंट के खंभे व जाली भी टूट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग ०8 बजे ट्रक क्रमांक एमएच-४३-4191 जो पन्ना की ओर से लक्ष्मीपुर वेयरहाउस लोडिंग के लिए जा रहा था जोकि तेज रफ्तार में होने के कारण वाहन चालक की लापरवाही के कारण खेत में जा घुसा खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गये खम्बों तथा जाली को तोड़ते हुए अंदर जा घुसा जिससे खेत में खडी गेंहू की फसल भी नष्ट हो गई। उल्लेखनीय है कि यह खेत शहर के बड़ा बाजार निवासी अनिल गुप्ता गुड्डा सेठ का है जिसको विपिन तिवारी निवासी तिलगुवां ठेके पर लिए हुए हैं। ट्रक घुसने की जैसे ही जानकारी ठेका लिए युवक की लगी वह तत्काल मौके पर पहुंचे जब तक तक ड्राइवर वहां से गायब हो चुका था। खेत के ठेकेदार की फसल को जहां नुकसान हुआ है वहीं उसकी सुरक्षा के लिए लगाई गई जाली व खंभे भी टूट गए हैं।
Created On :   16 Feb 2023 10:46 AM IST