- Home
- /
- छत्तीसगढ़ से ट्रक चोरी करने वाले को...
छत्तीसगढ़ से ट्रक चोरी करने वाले को ढाबे के पास पकड़ा, जाली नंबर प्लेट लगाकर कर रहा था गुमराह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अमरावती राजमार्ग पर वड़धामना क्षेत्र मेंं अवतार ढाबा के पास एक जाली नंबर के ट्रक सहित आरोपी को वाड़ी पुलिस के डीबी पथक ने धरदबोचा। आरोपी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का आठनेर बाजार चौक निवासी नंदू सूपचंद खाकरे (36) है। नंदू ने बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़ से सतेंद्र कुमार डड़सेना का ट्रक चुराया था और फर्जी नंबर प्लेट (सी.जी.-4-वाई.-0435) लगाकर व्यवसाय कर रहा था।
पुलिस ने पूछताछ की तो हड़बड़ा गया
पुलिस के अनुसार बुधवार को वाड़ी पुलिस के डीबी स्क्वॉड के सादे लिबास में घूम रहे कर्मचारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर अवतार ढाबे के बाजू में ट्रक में बैठे चालक नंदू से पूछताछ की, तो वह हड़बड़ा गया। पुलिस ने उसे तुरंत कब्जे में लिया और उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने ट्रक छत्तीसगढ़ से चुराने की बात स्वीकार की। इस ट्रक का असली नंबर सी.जी.-4-एम.जे.-9334 है। ट्रक सहित आरोपी चालक को सिटी कोतवाली, बलोदा बाजार छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया है। डीसीपी नुरुल हसन, पीआई प्रदीप सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में डीबी इंचार्ज साजिद अहमद, सुनील मस्के ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Created On :   19 March 2021 12:47 PM IST