विवाह से लौट रहे आटो को ट्रक ने उड़ाया, चार की मौत

The truck was blown away by the auto returning from the wedding, four died
विवाह से लौट रहे आटो को ट्रक ने उड़ाया, चार की मौत
विवाह से लौट रहे आटो को ट्रक ने उड़ाया, चार की मौत

डिजिटल डेस्क, परभणी। गंगाखेड़ शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर परली रोड पर करम पाटी के पास जिनिंग के सामने ट्रक ने आटो को जोरदार टक्कर मार दी।   हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार शाम अंबाजोगाई निवासी विशाल बागवाले (20), दत्ता भागवत सोलंकी (25), आकाश चौधरी (23), मुकुंद मुस्के (22) आटो से परली जा रहे थे।

वे सभी शादी के लिए गंगाखेड़ आने के बाद गांव लौट रहे थे। इसी बीच सोनपेठ थाना क्षेत्र में करम पाटी के पास गंगाखेड़-परली मार्ग पर आटो को तेज रफ्तार हायवा ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बाद में उन्हें गंगाखेड़ शासकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सोनपेठ पुलिस स्टेशन के सपुनि श्रीनिवास भिकाने मामले की जांच कर रहे हैं।
 

Created On :   14 Dec 2020 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story