कर वसूली का अनोखा तरीका, बकाएदारों के घरों के सामने बजाया नगाड़ा

The unique way of tax recovery, played in front of the houses of the defaulters.
कर वसूली का अनोखा तरीका, बकाएदारों के घरों के सामने बजाया नगाड़ा
कर वसूली का अनोखा तरीका, बकाएदारों के घरों के सामने बजाया नगाड़ा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर में बकाया कर वसूली के लिए मनपा अधिकारियों ने अनोखा तरीका अपनाया। मनपा अधिकारियों और पदाधिकारियों ने नगाड़े बजाकर गांधीगिरी की।

दरअसल जिन लोगों ने बकाया कर नहीं भरा है उन लोगों के घर के सामने अधिकारियों ने नगाड़ा बजाया। इसके अलावा उन लोगों के घरों के सामने बैनर भी लगाए, जिस पर लिखा था कि इन पर इतना बकाया है। कर बकाया होने से शहर के विकास में भी परेशानी आ रही है। इतना ही नहीं पदाधिकारियों ने बकाएदारों को पुष्पगुच्छ भी भेंट किए।

Created On :   18 July 2017 1:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story