अतिथि नहीं मिलने से टल रहा यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह

The universitys convocation function is postponed due to dates of the guest
अतिथि नहीं मिलने से टल रहा यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह
अतिथि नहीं मिलने से टल रहा यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अतिथि नहीं मिलने से यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह टलते जा रहा है।  नवंबर माह में प्रस्तावित 106 वां दीक्षांत समारोह अब जनवरी में होने के आसार हैं। दरअसल नागपुर यूनिवर्सिटी को इस बार दीक्षांत समारोह के लिए  प्रमुख अतिथि के लिए रतन टाटा और बाद में मुकेश अंबानी को निमंत्रण दिया था, मगर दोनों का शेड्यूल दीक्षांत समारोह की तिथि से मेल नहीं खाने के कारण उपस्थित रहने में उन्होंने असमर्थता दर्शाई। ऐसे में अब यूनिवर्सिटी नया प्रमुख अतिथि ढूंढ़ रहा है, जिसका नाम अभी तक तय नहीं हो सका है। नवंबर माह बीतने को है, दिसंबर में यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थ विनायक काणे छुट्टी पर रहेंगे, ऐसे में अब दीक्षांत समारोह सीधे जनवरी में होगा, ऐसी चर्चाएं यूनिवर्सिटी में गर्म हैं। 

इसलिए देर हो गई
नागपुर यूनिवर्सिटी की ग्रीष्मकालीन परीक्षा 2018 के परिणाम जारी हो चुके हैं। अब शीतकालीन परीक्षाएं जारी हैं। दिसंबर में चौथे चरण की शुरुआत होगी। दरअसल इस साल नागपुर यूनिवर्सिटी ने नीति अपनाई थी कि वे एक वर्ष में एक ही दीक्षांत समारोह लेंगे और उसे भी नवंबर माह के पहले ही निपटा लिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि  यूनिवर्सिटी के निर्धारित प्रारूप में एक साल में दो परीक्षा सत्र होते हैं। ग्रीष्मकालीन परीक्षा में विद्यार्थी अपनी डिग्री पूरी करता है, लेकिन अगर वह फेल हो जाए, तो उसे शीतकालीन सत्र में दोबारा परीक्षा देनी पड़ती है। इस पूरी कवायद में खासा समय निकल जाता है। वहीं यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह निपट जाने से विद्यार्थी को अगले दीक्षांत समारोह तक इंतजार करना पड़ता है। 

सिस्टम सुधारने की कवायद
यूनिवर्सिटी ने इस सिस्टम को सुधारने के लिए वर्ष 2017 में दो दीक्षांत समारोह लिए थे। एक समारोह 24 मार्च को हुआ, दूसरा 3 दिसंबर को अपना 104वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया था, जिसमें दो अलग-अलग सत्र में डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई थीं, लेकिन वर्ष 2018 से एक सत्र में एक ही दीक्षांत समारोह लेने की योजना बनी थी। वह दीक्षांत समारोह भी नवंबर माह तक निपटना था। विवि ने इस वर्ष ऐसा करने की कोशिश भी की, किंतु आयोजन की यंत्रणा गड़बड़ाने के कारण दीक्षांत समारोह में पिछली किसी भी समारोह से ज्यादा विलंब हो रहा है। 
 

Created On :   19 Nov 2018 10:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story