- Home
- /
- नकली चाबी से चोरी करता था वाहन,...
नकली चाबी से चोरी करता था वाहन, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नकली चाबी की मदद से वाहन चुराने वाले शातिर चोर को तहसील थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के दो वाहन जब्त िकए हैं। आरोपी विवेक युवराज धोटे (18), संजीवनी कालोनी, यशोधरा नगर निवासी है। घटना के दिन शाम को विवेक पांचपावली पहले फाटक के पास चोरी की मोटरसाइकिल (एम.एच.-49-वी.-1158) से घूम रहा था। संदेह होने से पुलिस ने विवेक को रोका और मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे, तो वह टालमटोल जवाब देने लगा।
कड़ाई से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी की होने का खुलासा हुआ। मोटरसाइकिल लालगंज निवासी अमोल दातीर (40) की है, जो पंद्रह दिन पहले गोलीबार चौक से चोरी हुई थी। चोरी की घटना के समय अमोल पान टपरी पर खर्रा लेने गया था। वहां मित्र िमलने पर उससे बातें करने लगा। इसी बच मौका पाकर विवेक ने नकली चाबी की मदद से अमोल की मोटरसाइकिल चुराई थी। पूछताछ में विवेक ने एक और दोपहिया वाहन (एम.एच.-12-एच.ई.-9602) चुराने की बात स्वीकारी। इस प्रकार आरोपी से दोनों वाहन जब्त िकए गए हैं। वरिष्ठ निरीक्षक जयेश भांडारकर के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक संदीप बागुल, उप-निरीक्षक स्वप्निल वाघ, राजेश ठाकुर, सुनील कुसराम आदि ने कार्रवाई की।
Created On :   20 July 2021 2:21 PM IST