शराबी पति ने बेच दिया पत्नी का पीएम आवास, पीडि़त महिला ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

The victim woman appealed to the Collector and Superintendent of Police for justice
शराबी पति ने बेच दिया पत्नी का पीएम आवास, पीडि़त महिला ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
पन्ना शराबी पति ने बेच दिया पत्नी का पीएम आवास, पीडि़त महिला ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

डिजिटल डेस्क पन्ना। देश के प्रधानमंत्री के द्वारा हर गरीब को स्वयं का पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गई है जिससे गरीबों स्वयं का मकान मिलने की उम्मीद जागी है, पन्ना जिले में भी हजारों लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। गुनौर जनपद अंतर्गत नमइयां चौधरी निवासी ग्राम नयागांव थाना सलेहा के द्वारा अपनी पत्नी के पीएम आवास को अवैध तरीके से 85 हजार रुपए में गांव के ही रामअवतार चौरसिया को बेचने का मामला सामने आया है। बताते हैं कि नमइयां शराब पीने का आदी है। पत्नी के द्वारा लगभग ०6 माह पूर्व अपने पति नमइयां और क्रेता रामअवतार को रोका गया था इसके बाद भी खरीद-फरोख्त हो गई। जिससे महिला हितग्राही राजकली चौधरी पति नमइयां चौधरी उम्र 37 वर्ष अपने चार बच्चों के साथ मायके में रहने को मजबूर हैं और आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।  

Created On :   2 Dec 2022 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story