- Home
- /
- मंत्री आव्हाड के खिलाफ कार्रवाई की...
मंत्री आव्हाड के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल से मिला पीड़ित परिवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र अव्हाड के समर्थकों द्वारा की गई पिटाई के शिकार ठाणे निवासी अनंत करमुसे ने सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान करमुसे की पत्नी निवेदिता भी मौजूद थीं। पत्रकारों से बातचीत में करमुसे ने कहा कि हम सरकार से न्याय चाहते हैं लेकिन अन्याय मिल रहा है। इसलिए मैंने राज्यपाल से न्याय की गुहार लगाई है। करमुसे ने कहा कि राज्यपाल नेआश्वासन दिया है कि इस मामले में वह ध्यान देंगे और हमें न्याय दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। इसके लिए राज्यपाल संबंधित लोगों से बात करेंगे।
करमुसे ने कहा कि इस मामले से मेरी पत्नी निवेदिता का कोई संबंध नहीं है फिर भी उन्हें ठाणे के वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। करमुसे ने कहा कि मेरी पत्नी से मंत्री अव्हाड ने सोशल मीडिया की पोस्ट को डिलीट करने के लिए कहा था। इसके बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी थी। इससे पहले करमुसे ने फेसबुक पर आव्हाड के खिलाफ विवादित पोस्ट किया था। इससे नाराज होकर आव्हाड की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने करमुसे का अपहरण कर उनकी बर्बर पिटाई की थी। करमुसे ने आरोप लगाया था कि अव्हाड के निजी सुरक्षा रक्षक और उनके समर्थकों ने मुझे आव्हाड के बंगले में ले जाकर मारपीट की थी।जबकि आव्हाड ने दावा किया था कि वह करमुसे को नहीं जानते हैं।
जितेंद्र आव्हाड ने खुद को किया क्वांरटाइन
राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेन्द्र आव्हाड ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद खुद को क्वांरटाइन (अलग) कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि मंत्री हाल ही में एक पुलिस अधिकारी से मिले थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद अव्हाड ने एहतियाती तौर पर अगले कुछ दिनों के लिए खुद को पृथक करने का फैसला लिया।अव्हाड ठाणे जिले के कलवा-मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र से राकांपा विधायक हैं। मुब्रा में पिछले कुछ सप्ताह में कई लोग संक्रमित पाए गए हैं।उन्होंने कुछ दिन पहले लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं करने पर इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है
Created On :   13 April 2020 5:37 PM IST