- Home
- /
- नकाबपोश बदमाशों से दहशत में गांव,...
नकाबपोश बदमाशों से दहशत में गांव, ग्रामीण को अगवा कर पीटा

डिजिटल डेस्क,सतना. सिंहपुर थाना क्षेत्र के झिरिया इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बंदूकधारी बदमाशों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को अगवा कर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे अधमरी हालत में जंगलों में फेंक दिया। घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में है। हालांकि पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
दरअसल दुर्गापुर निवासी भरत यादव ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मिट्टी लाने भाजीखेरा से लगे झिरिया गांव गया था, जहां 8-10 नकाबपोश बंदूकधारी बंदूक की नोंक पर उसे अपने साथ सोना जंगल ले गए। जहां घंटों तक पिटाई करते रहे जिससे वह बेसुध हो गया। इसके बाद उसे जंगलों में फेंक गए। काफी देर बाद जब भरत को होश आया, तो हिम्मत जुटाकर जंगल से लगी बस्ती में पहुंचकर ट्रैक्टर मालिक को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। दहशत के कारण पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई।
Created On :   8 July 2017 3:51 PM IST