छिंदवाड़ा में हुआ रिकार्ड 84.19 फीसदी मतदान

The voters of the district have repeated the record of 2013 highest voting
छिंदवाड़ा में हुआ रिकार्ड 84.19 फीसदी मतदान
छिंदवाड़ा में हुआ रिकार्ड 84.19 फीसदी मतदान

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के मतदाताओं ने 2013 के रिकॉर्ड को दोहराते हुए प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटिंग छिंदवाड़ा में की है। मतदान में प्रदेश स्तर पर जिला फिर से नंबर-1 आया है। बुधवार को मतदान के दिन 5 बजे तक अधिकारियों ने 81.52 फीसदी वोटिंग दर्ज की थी। गुरुवार को फाइनल फिगर सामने आने के बाद ये आंकड़ा बढ़कर 84.1 फीसदी पहुंच चुका है। मतलब बुधवार को शाम 5 बजे के बाद 2.71 फीसदी वोट मतदाताओं द्वारा डाले गए हैं। बुधवार को सौंसर विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई थी। लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में ईवीएम की खराबी के कारण देर रात तक मतदान जारी रहा। खासकर, अमरवाड़ा और पांढुर्ना विधानसभा में रात 9 बजे के बाद भी वोटिंग जारी थी। जिसके बाद आए फाइनल आंकड़ों में अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 87.30 फीसदी जिले में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है। जबकि सबसे कम मतदान छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुआ। यहां 79.53 फीसदी ही वोटिंग हो पाई।

2013 की तुलना में 3.04 फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चलाए गए स्वीप प्लान का असर इस मतदान प्रतिशत में नजर आया। 2013 में 81.15 फीसदी वोटिंग जिले में दर्ज की गई थी। इस बार 84.19 फीसदी वोटिंग हुई है। जो 2013 के चुनाव की तुलना में 3.04 फीसदी ज्यादा है। छिंदवाड़ा विधानसभा को छोड़ दिया जाएं तो बाकी छह विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत 80 के ऊपर ही गया है।

मतदान में पुरूष अव्वल, महिला मतदान में जिला टॉप पर
पिछले साल की तरह इस बार मतदान करने में पुरूष आगे रहे। 84.19 फीसदी पुरूषों ने मतदान में हिस्सा लिया। जबकि 83.81 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट डाले हैं। महिला मतदान में जिला प्रदेश में टॉप पोजीशन पर है।

जिले की सात सीटों का मतदान प्रतिशत

  • विधानसभा  पुरूष    महिला     योग
  • जुन्नारदेव    82.69    82.9    82.80
  • अमरवाड़ा    87.98    86.62    87.30
  • चौरई        87.13    85.95    86.54
  • सौंसर        86.51    86.98    86.75
  • छिन्दवाड़ा    79.57    79.49    79.53
  • परासिया    81.07    80.32    80.70
  • पांढुर्ना        84.41    84.43    84.42
  • योग        84.19    83.81    84.00


इनका कहना है
जिले के मतदाताओं ने मतदान का नया इतिहास रचा है। छिंदवाड़ा मतदान वोटिंग प्रतिशत में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। -वेदप्रकाश कलेक्टर, छिंदवाड़ा

 

Created On :   30 Nov 2018 1:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story