- Home
- /
- प्रभागों के आरक्षण का इंतजार खत्म,...
प्रभागों के आरक्षण का इंतजार खत्म, 31 को निकलेगा ड्रा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। प्रभाग आरक्षण के इंतजार में बैठे इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबर है। जल्द प्रभाग आरक्षण का सस्पेंस खत्म होने वाला है। आगामी मंगलवार यानी 31 मई को नागपुर मनपा चुनाव के प्रभागों का आरक्षण तय होगा। 31 मई को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला आरक्षण के लिए ड्रा निकाला जाएगा, जिसके बाद मनपा चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी। कौन उम्मीदवार कहां से लड़ेगा और किसका पता कटेगा, यह स्पष्ट हो जाएगा। ड्रा नहीं होने की वजह से अनेक इच्छुक अपनी तैयारियों को अंजाम नहीं दे पा रहे थे। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने मनपा प्रभाग आरक्षण व ड्रा कार्यक्रम 2022 की घोषणा की है।
अंतिम सूची राजपत्र में प्रकाशित होगी
कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार 27 मई को अनुसूचित जाति (महिला), अनुसूचित जनजाति (महिला) व सर्वसाधारण (महिला) के लिए आरक्षित जगह निश्चित करने ड्रा निकालने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। 31 मई को आरक्षित जगह के लिए ड्रा निकाला जाएगा। 1 जून को ड्रा के बाद प्रभाग अनुसार आरक्षण का प्रारूप प्रसिद्ध किया जाएगा। 1 जून से 6 जून तक इस पर आपत्ति व सूचना मंगवाई जाएगी। आपत्ति व सूचना पर विचार करने के बाद 13 जून को प्रभाग की आरक्षण सहित अंतिम सूची राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी।
मनपा चुनाव के लिए शहर में होंगे 52 प्रभाग
बता दें कि तीन सदस्यीय प्रभाग अनुसार शहर में मनपा चुनाव के लिए 52 प्रभाग बनाए गए हैं। प्रत्येक प्रभाग से 3-3 नगरसेवक चुने जाएंगे। कुल 156 नगरसेवक निर्वाचित होंगे। इसमें एससी की 31 और एसटी की 12 सीटें आरक्षित रहेंगी। कुल सीट के 50 फीसदी यानी 78 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। अनुसूचित जाति और जनजाति की जनसंख्या के आंकड़े अनुसार, उनके सीटें आरक्षित होगी, जबकि महिला आरक्षण के लिए ड्रा निकाला जाएगा।
मतदाता सूची का कार्यक्रम नहीं आया
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मनपा चुनाव की तैयारियों को गति दी है, जिसके बाद अब प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया। 31 मई को प्रभाग का आरक्षण तय होने के बाद चुनाव जल्द होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि मतदाता सूची कार्यक्रम की अब तक घोषणा नहीं हुई है। मतदाता सूची कार्यक्रम के बाद एक महीना इस प्रक्रिया में लगने की संभावना है। इसके बाद चुनाव कार्यक्रम पर बात आगे बढ़ेगी। हालांकि जुलाई और अगस्त में बारिश का मौसम होने से चुनाव सितंबर या अक्टूबर तक टलने की चर्चा है।
Created On :   24 May 2022 5:35 PM IST