- Home
- /
- सड़े समोसे खाने को मजबूर हैं रेल...
सड़े समोसे खाने को मजबूर हैं रेल यात्री, वेण्डर्स कर रहे मनमानी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन पर वेण्डर्स सड़े समोसा, आलू बंडा और ब्रेड पकौड़ा बेंचकर यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मंगलवार की दोपहर जब अचानक सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव ने अपनी टीम के साथ छापा मारा तो स्टेशन परिसर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। वेण्डर अपनी खाद्य सामग्री लेकर भागते नजर आए, तो कुछ मौके पर ही छोड़कर भाग गए।
कचरे में फिंकवा दी सामग्री
उल्लेखनीय है कि रेलवे के वाणिज्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बाद एक वेण्डर के स्टालों पर बिकने वाली खाद्य सामग्री की जांच की तो टीम के सदस्य हैरान रह गए। वेण्डर्स द्वारा यात्रियों को सड़े समोसे, आलू बंडे और ब्रेड पकौड़े परोसने की तैयारी कर रहे थे। टीम ने सड़ी सामग्री को जब्त कर कचरे में फिंकवा दिया।
ये रहे जांच दल में शामिल
जांच के दौरान स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य एके झा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक यूएस जायसवाल, स्वास्थ्य निरीक्षक नीलकमल और विकास जैन, उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य अमित वनसोरिया और निरीक्षक मसुरिक, जबलपुर पोस्ट आरके यादव शामिल रहे।
डीआरएम के आदेश पर कार्रवाई
कार्रवाई डीआरएम डाक्टर मनोज सिंह के आदेश पर की गई है। डीआरएम ने कहा था कि अवैध वेण्डर्स की सूची तैयार कर कार्रवाई करें, ताकि यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलबाड़ न हो सके।
एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री का विक्रय
जानकारी के अनुसार जांच टीम ने मेसर्स केएल साहनी, मेसर्स इब्राहिम एण्ड संस, एएच व्हीलर और जवाहर केन्द्र संचालित करने वाले स्टाफ से टीम ने पूछा कि जब माल बेचने का ठेका लिया है, तो यात्रियों की जान के साथ क्यों खिलबाड़ कर रहे हो। टीम ने एक्सपायरी डेट की पानी की बोतलें, लस्सी, मठा की बातलें जब्त की हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर प्रतिबंधित पानी की बोतलें भी जब्त की गई हैं।
काम कर रहे अवैध वेण्डरों को पकड़ा
ठेकेदारों द्वारा अवैध वेण्डरों को रखा गया है। टीम ने अवैध वेण्डरों को पकडऩे की कार्रवाई की है। टीम ने रूपेश रैकवार, आशीष, अनुज ठाकुर को पकड़कर जबलपुर पोस्ट के हवाले किया है। इस दौरान टीम ने वेण्डर्स के परिचय पत्र और मेडिकल कार्ड की भी जानकारी ली।
Created On :   27 Dec 2018 5:27 PM IST